डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला मुख्यालय में बदमाशों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर है. वहीं दूसरे को केवल हाथ में चोट आई है. दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना लगते ही युवकों के परिजन और कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गया. हमलावर कौन थे और किस उद्देश्य से युवकों पर तलवार से हमला किया यह भी पता नहीं लग पाया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना कन्या शाला मार्ग पर रात लगभग 8.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि दबंग तीन महंगी बाइक में सवार होकर डिंडौरी के आवंती बाई चौक पहुंचे थे. अलग-अलग बाइक में तीनों युवक सवार थे. घटना को अंजाम देकर हमलावर बाइक में बैठकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.