डिंडोरी। लॉकडाउन के चलते डिंडोरी के 22 मजदूर तमिलनाडु में भूखे-प्यासे फंसे हैं. जिन्होंने एक वीडियो जारी कर मध्यप्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने वीडियो में तमिलनाडु राज्य की पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. यो वीडियो इन्होंने कल देर रात जारी किया था. जिसमें उन्होंने अपने हालात के बारे में बताया.
डिंडोरी जिले के लगभग 22 मजदूरों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. तमिलनाडु में लॉकडाउन के चलते बुरी तरह से फंसे इन मजदूरों ने अपना दर्द बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि वे सभी रेड हिल्स चौस, सोलावराम चेक पोस्ट, जिला तिरुवल्लुर, तमिलनाडु में फंसे हैं. जहां का प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है, बल्कि उन्हें वहां से देर रात पुलिस के द्वारा खदेड़ा जा रहा है. साथ ही उनके भोजन पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं हो रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उनकी जल्द से जल्द मदद करे और उन्हे मध्यप्रदेश लाने के लिए जल्द व्यवस्था करे.
देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है, तो वहीं प्रदेश के कई मजदूर अलग-अलग राज्यों में इसी तरह से फंसे हुए हैं. उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और वो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.