डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में एक हॉस्टल अधीक्षिका ने मिड डे मील के प्रभारी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. अधीक्षिका का कहना है कि हॉस्टल की जांच करने पहुंचे एमडीएम प्रभारी ने न सिर्फ उनके साथ छेड़छाड़ की, बल्कि रिकॅार्ड से 10 हजार रुपए भी ले लिए.
दरअसल शहपुरा थाना क्षेत्र के एक शासकीय हॉस्टल में जांच करने पहुंचे एमडीएम प्रभारी आनंद मौर्य पर आश्रम की अधीक्षिका ने जांच के दौरान कमरे में जबदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला अधीक्षिका ने इसकी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले में खुद पर लगे आरोप पर सफाई देते हुए एमडीएम प्रभारी आनंद मौर्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसकी निष्पक्ष ज्यूडिशियल जांच की मांग की है.
एमडीएम प्रभारी आनंद मौर्य ने बताया कि 26 जनवरी के दिन स्कूल के बच्चों को कागज पर भोजन परोसने की फोटो वायरल हुई थी, जिसकी जांच करने के लिए जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें आदेशित किया था. जांच के दौरान शहपुरा के बीआरसी सहित दो जन शिक्षक उनके साथ स्कूल और आश्रम गए हुए थे, जहां लापरवाही पाए जाने पर स्कूल के प्राचार्य और आश्रम की अधीक्षिका के खिलाफ पंचनामा की कार्रवाई 28 जनवरी को की गई थी और व्यवस्था सुधारने के मौखिक निर्देश भी दिए गए थे.
आनंद मौर्य ने आरोपों को झूठा बताते हुए कार्रवाई की दिशा को भटकाने का आरोप अधीक्षिका पर लगाया है. साथ ही मामले की ज्यूडिशियल जांच की मांग की है. आनंद मौर्य का कहना है कि आश्रम में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं उसके फुटेज भी देखे जाने चाहिए. वहीं आश्रम अधीक्षिका द्वारा एमडीएम प्रभारी पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह का कहना है कि इसकी जांच शहपुरा के एसडीओपी द्वारा करवाई जा रही है.