ETV Bharat / state

डिंडौरी के संजय निकुंज उद्यान में कटे हुए पेड़ों की जांच करने पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम - Sanjaynikunj Udyan

डिंडौरी के संजयनिकुंज उद्यान में बीते माह हुई सैकड़ो पेड़ों की कटाई को लेकर जबलपुर से तीन सदसीय जांच टीम डिंडौरी पहुंची ,मामले की जांच रिपोर्ट भोपाल हेड ऑफिस उद्यानिकी विभाग भेजी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी .

डिंडौरी पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:55 PM IST

डिंडौरी। शहर के संजयनिकुंज उद्यान से लाखों रुपए की कीमत के पेड़ नियमों को ताक पर रखकर काटे जाने का मामला सामने आया था. मामले में उद्यानिकी विभाग के सहायक उद्यानिकी अधिकारी एसके लोध ने जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक को लिखित में शिकायत की थी.

डिंडौरी पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम

शिकायत के बाद जबलपुर से उद्यानिकी विभाग की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचकर मामले की जांच शुरु की. जांच में तहत 81 पेड़ों को काटे जाने की बात सामने आई है. मामले की पूरी रिपोर्ट संयुक्त संचालक द्वारा उद्यानिकी विभाग के हेड ऑफिस भोपाल में भेजी जाएगी.

विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ माह में नियमो को दरकिनार कर उद्यान संजय निकुंज के अधीक्षक ने ठेकेदार से साथ गांठ कर लाखो की कीमत के सैकड़ो यूकीलिप्टिस के पेड़ कटवा कर बेच दिए थे. जिसकी जानकारी ना तो अधिकारियों को दी गई और न ही निविदा प्रकाशित की गई.

डिंडौरी। शहर के संजयनिकुंज उद्यान से लाखों रुपए की कीमत के पेड़ नियमों को ताक पर रखकर काटे जाने का मामला सामने आया था. मामले में उद्यानिकी विभाग के सहायक उद्यानिकी अधिकारी एसके लोध ने जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक को लिखित में शिकायत की थी.

डिंडौरी पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम

शिकायत के बाद जबलपुर से उद्यानिकी विभाग की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचकर मामले की जांच शुरु की. जांच में तहत 81 पेड़ों को काटे जाने की बात सामने आई है. मामले की पूरी रिपोर्ट संयुक्त संचालक द्वारा उद्यानिकी विभाग के हेड ऑफिस भोपाल में भेजी जाएगी.

विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ माह में नियमो को दरकिनार कर उद्यान संजय निकुंज के अधीक्षक ने ठेकेदार से साथ गांठ कर लाखो की कीमत के सैकड़ो यूकीलिप्टिस के पेड़ कटवा कर बेच दिए थे. जिसकी जानकारी ना तो अधिकारियों को दी गई और न ही निविदा प्रकाशित की गई.

Intro:एंकर_ डिंडौरी जिले में उद्यानिकी विभाग के उद्यान संजयनिकुंज में लाखों की कीमत के सैकड़ो पेड़ नियमो को ताक में रखकर कटवा दिए गए थे जिसकी शिकायत उद्यानिकी विभाग के सहायक उद्यानिकी अधिकारी एस के लोध ने अपने जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक को लिखित शिकायत कर की थी।इसी कड़ी में दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर से डिंडौरी पहुँची 3 सदस्यीय टीम ने उद्यान संजय निकुंज जाकर जांच की पड़ताल शुरू की।जहाँ 81 पेड़ो को कटा पाया।इस पूरे मामले की लिखा पढ़ी कर संयुक्त संचालक उद्यान भोपाल हेड आफिस भेजेंगे जहाँ से दोषियों पर कार्यवाही तय होगी।


Body:वि ओ 01 विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह नियमो को दरकिनार कर उद्यान संजय निकुंज के अधीक्षक के द्वारा ठेकेदार से साथ गांठ कर लाखो की कीमत के सैकड़ो यूकीलिप्टिस के पेड़ कटवा कर बेच दिए गए । पेड़ो की कटाई का न तो अधिकारियों को विधिवत जानकारी दी गई और न ही निविदा प्रकाशित की गई।वही मामले की शिकायत उद्यान अधीक्षक के खिलाफ सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा जबलपुर संयुक्त संचालक से की गई थी।शिकायत पत्र को संज्ञान लेते हुए उद्यान विभाग जबलपुर से 3 सदस्यीय टीम डिंडौरी के संजय निकुंज पहुँचे और जांच शुरू की। जांच में पहले दिन संयुक्त संचालक उद्यान जबलपुर संभाग आर बी राजोरिया ने मीडिया को बताया कि 81 पेड़ो के ठूठ पाए गए और और जांच अभी जारी है। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट भोपाल हेड ऑफिस उद्यानिकी विभाग भेजी जायेगी।जहाँ से दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।




Conclusion:बाइट_आर बी राजोरिया,संयुक्त संचालक उद्यान जबलपुर संभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.