डिंडौरी। शहर के संजयनिकुंज उद्यान से लाखों रुपए की कीमत के पेड़ नियमों को ताक पर रखकर काटे जाने का मामला सामने आया था. मामले में उद्यानिकी विभाग के सहायक उद्यानिकी अधिकारी एसके लोध ने जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक को लिखित में शिकायत की थी.
शिकायत के बाद जबलपुर से उद्यानिकी विभाग की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचकर मामले की जांच शुरु की. जांच में तहत 81 पेड़ों को काटे जाने की बात सामने आई है. मामले की पूरी रिपोर्ट संयुक्त संचालक द्वारा उद्यानिकी विभाग के हेड ऑफिस भोपाल में भेजी जाएगी.
विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ माह में नियमो को दरकिनार कर उद्यान संजय निकुंज के अधीक्षक ने ठेकेदार से साथ गांठ कर लाखो की कीमत के सैकड़ो यूकीलिप्टिस के पेड़ कटवा कर बेच दिए थे. जिसकी जानकारी ना तो अधिकारियों को दी गई और न ही निविदा प्रकाशित की गई.