डिंडौरी। जिले में बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. बजाग थाना क्षेत्र जाखन नदी, करार नदी और सलवार के बटई नाला भी उफान पर है. बाढ़ आने से बजाग क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. हालात ये हैं कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल कर रहे हैं.
रविवार को हुई तेज बारिश से बजाग गोरखपुर मुख्यमार्ग घंटों बाधित रहा. तो वहीं बजाग के चकरार नदी में बाढ़ आने से बजाग और खम्हेरा खपरी पानी मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. बजाग थाना प्रभारी अनुराग जामदार द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ ग्रस्त पुल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी पुलिसकर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं. बावजूद इसके बाढ़ ग्रस्त पुल पर आवाजाही जारी रही. पुलिसकर्मी पैदल राहगीर, दो पहिया, चार पहिया वाहन वालों को लगातार नदी पार नहीं करने की समझाइश देते रहे हैं, लेकिन किसी ने पुलिसवालों की नहीं सुनी और लगातार आवाजाही जारी रही.