डिंडौरी। ग्रामीणों का आरोप है की माधोपुर बीट क्रमांक 4 में वन विभाग द्वारा काष्ठ लाभांश की राशि उन्हें अब तक नहीं दी गई है. राशी वितरण के नाम पर अधिकारी ग्रामीणों को सिर्फ कार्यालय के चक्कर लगवा रहे हैं.
डिंडौरी के वन परिक्षेत्र के ग्रामीण, जिनकी वन समिति में साल 2016 और 2017 की 7 लाख 43 हजार 216 रुपये की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है. जिसको लेकर वन समिति रामहेपुर के ग्रामीण कई बार वन विभाग समनापुर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अधिकारी ग्रामीणों को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी माली हालत खराब हो चुकी है.
हालांकी वन विभाग यह कहकर उन्हें वनों की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं कि इससे आपको सरकार से राशि उपलब्ध होगी. लेकिन विभाग के ही अधिकारी इसके लिए अपने दफ्तर के चक्कर कटवा रहे है.
गौरतलब है की सरकार द्वरा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सशक्तिकरण के लिए लाभांश की राशी दी जाती है, जिसमें बांस का लाभांश और काष्ठ का लाभांश शामिल है.