डिंडौरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजकुमार पटेल शहपुरा अल्प प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान वे शहपुरा विधायक भूपेन्द्र मरावी के गृह गांव गुतलवाह पहुंचे और उनसे मुलाकात की. साथ ही महामंत्री पटेल ने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा का भी भ्रमण किया.
कोसमघाट में मौनी बाबा त्यागी महाराज के किए दर्शन
महामंत्री राजकुमार पटेल ने इस प्रवास के दौरान कोसमघाट स्थित मां नर्मदा तट पर स्थित मौनी बाबा त्यागी जी महाराज के दर्शन करने भी गए. साथ ही महामंत्री ने इस दौरान कन्यापूजन और प्रसाद वितरण भी किया. इस मौके पर शहपुरा विधायक भूपेन्द्र मरावी, युवक कांग्रेस विस अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस नेता खूबनारायण साहू, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण साहू सहित कई लोग मौजूद रहे.