ETV Bharat / state

पुलिस को मिली सफलता, आरोपी समेत 3 मोटर साइकिल बरामद - Gadasarai Police Station

डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पहले मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में की गईं थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाड़ियों समेत आरोपी को गिरफ्तार किया.

Gadasarai Police got a big success
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:50 PM IST

डिंडोरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले मोटर साइकिल चोरी होने की जानकारी थाने में दी गईं थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाड़ियों समेत आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गाड़ासरई पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की, पुलिस टीम को मुखबिरों ने बताया कि आमाडोंगरी गांव में चिंटू धुर्वे के घर में मोटर साइकिल रखीं हैं. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी समेत 3 गाड़ियों को बरामद किया.

डिंडोरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले मोटर साइकिल चोरी होने की जानकारी थाने में दी गईं थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाड़ियों समेत आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गाड़ासरई पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की, पुलिस टीम को मुखबिरों ने बताया कि आमाडोंगरी गांव में चिंटू धुर्वे के घर में मोटर साइकिल रखीं हैं. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी समेत 3 गाड़ियों को बरामद किया.

Intro:पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर ,
गाड़ासरई थाने को मिली सफलता ,,

एंकर _ डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पहले गाड़ासरई से मोटरसाइकिल चोरी होने की जानकारी थाने में दी गई। गाड़ासरई के राजकुमार साहू जो धनवाही से आकर यहाँ मसाले का व्यपार करते है उनकी सीबी साइन होन्डा क्रमांक mp 52mc 6055 घर के बाहर बाउंड्री में खड़ी थी ,जिसे अज्ञात चोरों ने रात में पार कर दी ,वही दूसरी गाड़ी महाऋषि स्कूल के टीचर ने दिन में 11 बजे अपनी गाड़ी होण्डा की लीबो क्रमांक mp52mc 5163 खड़ी की थी वो अचानक गोल हो गई ,दोनों गाड़ियों की चोरी की जानकरी गाड़ासरई थाने दी गई ,Body:वि ओ 01 गाड़ासरई पुलिस ने पतासाजी करते हुए एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी ,वहीँ मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम आमाडोंगरी का चिन्टू धुर्वे गाड़ासरई की चोरी की हुई मोटरसाइकिल होन्डा सीबी साइन व होन्डा लीबो अपने घर के पीछे बाड़ी में छुपाकर रखा है और ग्राम अगई में रोड किनारे गाड़ियों को कही निकालने के फिराक में खड़ा था तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अति,अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना गाड़ासरई की टीम द्वारा आमाडोंगरी के चिन्टू को ग्राम अंगई से घेरा बन्दी कर पकड़ा गया ,तथा पूछताछ कर उसके कब्जे से गाड़ासरई की दोनों गाड़ी व एक गाड़ी हीरो होंडा स्पेलण्डर प्लस mp15 9145 रसैयादोना मण्डला से चोरी हुई थी जो अमरकंटक हिंडाल्को में गोपाल को बेचना बताया,जिसे अमरकंटक पहुचकर गोपाल के कब्जे से जप्त की गई तथा विधिवत गिरफ्तारी की गई, चिन्टू उर्फ देवेन्द निवासी आमाडोंगरी ने अपने साथी अमन नन्दा के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था अमन नन्दा को भी आज 26 11 19 मंगलवार को थाना बजाग में गिरफ्तार किया गया ,जिससे पल्सर mp20 na 5768 सुबखार डिंडौरी से हीरो होंडा स्पेलण्डर प्लस पड़रिया डोंगरी बजाग से हीरो होंडा स्पेलण्डर जो साल्हाघोरी समनापुर से चोरी हुई थी बरामद की गई हैं, गाड़ासरई पुलिस द्वारा की गई सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश दहिया संतोष उइके मुकेश बैरागी जुबेर अली धर्मेंद्र महोबिया राघवेंद्र मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रहीConclusion:बाइट 01 अखिलेश दाहिया,सब इंस्पेक्टर गाड़ासरई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.