डिंडौरी। जिले की विक्रमपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर गांव स्थित नर्मदा नदी में डूबने से दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई है. ये महिलाएं नर्मदा में नहाने के बाद नदी पार कर रही थीं, तभी तेज बहाव की चपेट में आने से 4 महिलाएं बह गई, जिसमें से दो महिलाओं को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन दो महिलाओं को नहीं बचाया जा सका, इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल, ये मृतक महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पौड़ी और सिंगारपुर से संग्रामपुर आई हुई थी, जिनकी पहचान 62 वर्षीय कमली बाई और 70 वर्षीय अनंती बाई के रूप में हुई है.
इस पूरी घटना को लेकर पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर लिखा है कि 'संग्रामपुर गांव के पास बहने वाली नर्मदा नदी में दो बुजुर्ग महिलाओं के डूब जाने के चलते निधन का दुःखद समाचार मिला है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें.'