ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले विधायक ओमकार सिंह: 99 प्रतिशत सीटों पर कांगेस की होगी जीत

पूर्व मंत्री व डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ईटीवी भारत से उपचुनाव के परिणाम को लेकर बातचीत की इस दौरान उन्होंने बीजेपी की कंप्यूटर बाबा पर की गई कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए.

ETV bharat's conversation with Omkar Singh Markam
ओमकार सिंह मरकाम से ईटीवी भारत की बातचीत
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:55 PM IST

डिंडोरी। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव मतदान के बाद कल यानी 10 नवंबर को मतगणना होगी, इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी. पूर्व मंत्री व डिंडौरी से कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने उपचुनाव के नतीजों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की, उन्होंने कहा कि '28 सीटों में से 99 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और इसके बाद जनता मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ को काम करने का अवसर देने वाली है.'

ओमकार सिंह मरकाम से ईटीवी भारत की बातचीत

सवाल - कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने वाली हैं अंदेशा क्या है ?

विधायक का जवाब- कांग्रेस 28 सीटों में लगभग 99% सीटों पर बढ़त करेगी, जनता पूरी तरह से कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए अवसर देना चाहती है.

सवाल- अगर कांग्रेस कि सरकार बनती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में क्या स्थिति होगी ?

विधायक का जवाब- ज्योतिरादित्य सिंधिया को कद्दावर नेता के रूप में कांग्रेस ने अवसर दिया था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने राजनीतिक निर्णय लिया है, उनके भविष्य के लिए यह ठीक नहीं है. जिस तरह वो ग्वालियर अंचल में चुनाव हारे, उन्हें आत्म समीक्षा करनी चाहिए थी कि वो क्यों हारे. केंद्र में लगातार वे 2004 से 2014 तक मंत्री रहे, और यदि उन्होंने उस समय अपनी जनता के लिए काम किया होता, तो जनता उनके साथ खड़ी रहती. और वो अब स्वयं स्वीकार कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि उन्होंने 10 वर्षों में केंद्र में मंत्री रहते हुए कुछ काम नहीं किया.

सवाल- सरकार बदलते ही कंप्यूटर बाबा पर अतिक्रमण का आरोप लगता है, बुलडोजर चल जाता है क्या मानते हैं ?

विधायक का जवाब- बदले की भावना से भारतीय जनता पार्टी के लोग काम करते हैं. जब कंप्यूटर बाबा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में थे, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, और अब वे कांग्रेस के सर्थन में हैं, तो उन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले 15 वर्षों में जब तक भारतीय जनता पार्टी के समय में कंप्यूटर बाबा बात करते थे, तब तक कंप्यूटर बाबा सही थे, अब कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-सपा और बसपा को है उपचुनाव के परिणाम का इंतजार, जानें क्या है बहुमत का समीकरण ?

विधायक का कहना है कि 'एक तरफ प्रधानमंत्री लोगोंं को पट्टा देने के लिए काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ बाबा के जो धर्म स्थान हैं, उसको तोड़ रहे हैं, ये सीधे सीधे लोगों और बाबा की धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचना है.

डिंडोरी। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव मतदान के बाद कल यानी 10 नवंबर को मतगणना होगी, इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी. पूर्व मंत्री व डिंडौरी से कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने उपचुनाव के नतीजों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की, उन्होंने कहा कि '28 सीटों में से 99 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और इसके बाद जनता मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ को काम करने का अवसर देने वाली है.'

ओमकार सिंह मरकाम से ईटीवी भारत की बातचीत

सवाल - कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने वाली हैं अंदेशा क्या है ?

विधायक का जवाब- कांग्रेस 28 सीटों में लगभग 99% सीटों पर बढ़त करेगी, जनता पूरी तरह से कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए अवसर देना चाहती है.

सवाल- अगर कांग्रेस कि सरकार बनती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में क्या स्थिति होगी ?

विधायक का जवाब- ज्योतिरादित्य सिंधिया को कद्दावर नेता के रूप में कांग्रेस ने अवसर दिया था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने राजनीतिक निर्णय लिया है, उनके भविष्य के लिए यह ठीक नहीं है. जिस तरह वो ग्वालियर अंचल में चुनाव हारे, उन्हें आत्म समीक्षा करनी चाहिए थी कि वो क्यों हारे. केंद्र में लगातार वे 2004 से 2014 तक मंत्री रहे, और यदि उन्होंने उस समय अपनी जनता के लिए काम किया होता, तो जनता उनके साथ खड़ी रहती. और वो अब स्वयं स्वीकार कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि उन्होंने 10 वर्षों में केंद्र में मंत्री रहते हुए कुछ काम नहीं किया.

सवाल- सरकार बदलते ही कंप्यूटर बाबा पर अतिक्रमण का आरोप लगता है, बुलडोजर चल जाता है क्या मानते हैं ?

विधायक का जवाब- बदले की भावना से भारतीय जनता पार्टी के लोग काम करते हैं. जब कंप्यूटर बाबा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में थे, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, और अब वे कांग्रेस के सर्थन में हैं, तो उन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले 15 वर्षों में जब तक भारतीय जनता पार्टी के समय में कंप्यूटर बाबा बात करते थे, तब तक कंप्यूटर बाबा सही थे, अब कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-सपा और बसपा को है उपचुनाव के परिणाम का इंतजार, जानें क्या है बहुमत का समीकरण ?

विधायक का कहना है कि 'एक तरफ प्रधानमंत्री लोगोंं को पट्टा देने के लिए काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ बाबा के जो धर्म स्थान हैं, उसको तोड़ रहे हैं, ये सीधे सीधे लोगों और बाबा की धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.