ETV Bharat / state

डिंडौरी: ससुर ने विधवा बहू का बेटी की तरह किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

डिंडौरी के शहपुरा के हरिलाल कछवाहा ने समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है. उन्होने अपनी विधवा बहू के लिए एक अच्छा रिश्ता खोजकर कन्यादान किया. शादी दोनों पक्षों की सहमति से संपन्न की गई.

author img

By

Published : May 10, 2019, 9:29 PM IST

dindori

डिंडौरी। शहपुरा के हरिलाल कछवाहा ने समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है. हरिलाल ने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू को बेटी की तरह अपने घर में रखा, इसके साथ ही उन्होंने एक अच्छा रिश्ता खोजकर विधवा बहू का कन्यादान किया.

हरिलाल कछवाहा ने समाज में पेश की बेहतर मिशाल

राधा कछवाहा का विवाह शहपुरा के रहने वाले हरिलाल के बेटे से दो साल पहले हुआ था. राधा के पति की मृत्यु बीमारी के चलते हो गई थी. राधा के ससुर हरिलाल ने उसे बहू न मानकर उसे अपनी बेटी मानते हुए उसकी शादी की पहल शुरु की और उनकी यह खोज उस समय थम गया. जब उमरिया के रहने प्रकाश कछवाहा ने उनकी बहू से शादी के लिए हां कर दी.
हालांकि प्रकाश कछवाहा भी पहले से शादीशुदा थे, जिसकी पत्नी की आठ महीने पहले मृत्यु हो चुकी है और उनके दो बेटे हैं, जबकि राधा का अपने पति से एक बेटा है. हरिलाल ने कहा कि मेरे तीन और बेटे हैं, जब मैं अपनी संपत्ति का बंटवारा करुंगा तो उसमें एक हिस्सा अपने नाती अविनाश के नाम कर दूंगा.

अधिवक्ता दयाराम साहू ने बताया कि हरिलाल जी मेरे पास आए है और उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे बेटे की मृत्यु हो चुकी है. उसका एक बेटा है अभी मेरी बहू की उम्र काफी कम है साथ ही उन्होंने बहू की पुनर्विवाह करने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से इस शादी को संपन्न किया गया.

डिंडौरी। शहपुरा के हरिलाल कछवाहा ने समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है. हरिलाल ने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू को बेटी की तरह अपने घर में रखा, इसके साथ ही उन्होंने एक अच्छा रिश्ता खोजकर विधवा बहू का कन्यादान किया.

हरिलाल कछवाहा ने समाज में पेश की बेहतर मिशाल

राधा कछवाहा का विवाह शहपुरा के रहने वाले हरिलाल के बेटे से दो साल पहले हुआ था. राधा के पति की मृत्यु बीमारी के चलते हो गई थी. राधा के ससुर हरिलाल ने उसे बहू न मानकर उसे अपनी बेटी मानते हुए उसकी शादी की पहल शुरु की और उनकी यह खोज उस समय थम गया. जब उमरिया के रहने प्रकाश कछवाहा ने उनकी बहू से शादी के लिए हां कर दी.
हालांकि प्रकाश कछवाहा भी पहले से शादीशुदा थे, जिसकी पत्नी की आठ महीने पहले मृत्यु हो चुकी है और उनके दो बेटे हैं, जबकि राधा का अपने पति से एक बेटा है. हरिलाल ने कहा कि मेरे तीन और बेटे हैं, जब मैं अपनी संपत्ति का बंटवारा करुंगा तो उसमें एक हिस्सा अपने नाती अविनाश के नाम कर दूंगा.

अधिवक्ता दयाराम साहू ने बताया कि हरिलाल जी मेरे पास आए है और उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे बेटे की मृत्यु हो चुकी है. उसका एक बेटा है अभी मेरी बहू की उम्र काफी कम है साथ ही उन्होंने बहू की पुनर्विवाह करने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से इस शादी को संपन्न किया गया.

Intro: शहपुरा के हरिलाल कछवाहा ने एक अनोखी मिसाल लोगों के सामने पेश की है। अपने बेटे की बीमारी के दौरान मौत हो जाने के बाद अपनी बहु को बेटी बनाकर अच्छा घर और अच्छा जीवन साथी ढूंढ कर पुनर्विवाह कराया ।Body:
डिंडोरी जिले के शहपुरा नगर के हरिलाल कछवाहा ने एक अनोखी मिसाल लोगों के सामने पेश की है। अपने बेटे की बीमारी के दौरान मौत हो जाने के बाद अपनी बहु को बेटी बनाकर अच्छा घर और अच्छा जीवन साथी ढूंढ कर पुनर्विवाह कराया और ससुर और पिता धर्म का एक साथ निर्वहन कर अनोखी मिशाल कायम की है ।

आपको बता दें कि राधा बाई कछवाहा का विवाह शहपुरा में हुआ था राधा के पति का निधन बीमारी के दौरान 2 साल पहले हो गया था बहु को बेटी बनाते हुए राधा बाई के ससुर हरिलाल कछवाहा ने शादी की पहल की और राधा का विवाह उमरिया जिले के प्रकाश कछवाहा के साथ तय हुआ। लेकिन राधा का एक पुत्र होने के कारण विवाह में बाधा आ रही थी फिर भी ससुर हरिलाल पीछे नहीं हटे । उन्होंने अपने पोते अवनीश को अपने बेटे का बंटवारा देने का फैसला किया तब जाकर समस्या का समाधान हुआ ।

प्रकाश कछवाहा डोभी निवासी की पत्नी का निधन 8 माह पूर्व डिलीवरी के दौरान हो गया था प्रकाश कछवाहा के 2 पुत्र है अब ऐसे में दोनों एक दूसरे के सहारा हो गए और दोनों के पुत्रों को माता पिता का प्यार मिलेगा ।

ससुर ने अनोखी मिशाल कायम की है निश्चित ही ससुर की पहल सराहनीय है इस पूरे मामले में सबसे अहम भूमिका बहू के ससुर हरिलाल कछवाहा और अधिवक्ता एवं नोटरी दयाराम साहू , अधिवक्ता निर्मल साहू ने निभाई जिससे दो अलग-अलग युवक-युवती का पुनर्विवाह हो सका ।

वाइट - राधा कछवाहा, युवती
वाइट - प्रकाश कछवाहा , युवक
वाइट - अधिवक्ता डीआर साहू, नोटरीConclusion:शहपुरा निवासी विधवा महिला राधा कछवाहा और डोभी निवासी विधुर प्रकाश कछवाहा अब हुए एक दूजे के ।
दोनों ने किया पुनर्विवाह । राधा के ससुर ने एक पिता का फर्ज निभाकर पेश की अनोखी मिशाल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.