ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में नीट कोचिंग सेंटर में छात्रों की पिटाई! लड़की पर जूता फेंका, वीडियो आया सामने

आरोपी है कि, नीट कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन ने छात्रों को बड़ी बेरहमी से पिटाई की. मामले में एक गुमनाम शिकायत थाने में दर्ज की गई है.

Etv Bharat
नीट कोचिंग सेंटर में छात्रों से मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2024, 9:46 PM IST

तिरुनेलवेली: तमिलनाडु में NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ जल नीट एकेडमी कोचिंग सेंटर में मारपीट की घटना सामने आई है. इसको लेकर तिरुनेलवेली जिले के मेलपालयम पुलिस थाने में इसको लेकर एक गुमनाम शिकायत दर्ज की गई है.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, तिरुनेलवेली स्थित जल नीट एकेडमी के छात्रों के साथ मारपीट की गई है. इसके साथ ही सबूत के तौर पर उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में नीट कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन अहमद द्वारा छात्रों को बांस की छड़ी से अंधाधुंध तरीके से पीटने के दृश्य भी सामने आए हैं.

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि कोचिंग सेंटर के मालिक ने छात्रों को इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उनके हाथ, पीठ और पैर से खून बहने लगा. इतना ही नहीं कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन ने एक छात्रा पर जूता भी फेंका. इस शिकायत के संबंध में शिकायत दर्ज करने वाली मेलपालयम पुलिस ने प्रशिक्षण केंद्र के मालिक जलालुद्दीन अहमद, कर्मचारियों और छात्रों से पूछताछ की.

इसके अलावा तिरुनेलवेली जिला बाल संरक्षण इकाई में भी शिकायत दर्ज की गई और उन्होंने भी घटना की जांच की. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य कन्नदासन ने व्यक्तिगत रूप से कोचिंग सेंटर का दौरा किया और जांच की.

नीट कोचिंग सेंटर का मालिक जलालुद्दीन अहमद केरल का रहने वाला है. उसने तिरुनेलवेली में नीट कोचिंग सेंटर शुरू किया था। उसने विज्ञापन देकर बताया था कि, इस प्रशिक्षण केंद्र से पढ़कर निकले 12 लोगों को पिछले साल सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए जगह मिली है.

इसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र इस कोचिंग सेंटर में एडमिशन कराया. पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यह प्रशिक्षण केंद्र औसतन 60 हजार से 80 हजार रुपये प्रति वर्ष फीस लेता है. इस कोचिंग सेंटर की ओर से छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए गए हैं और कक्षाएं संचालित की जाती हैं.

छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में कृष्णागिरी, पुदुकोट्टई, तंजावुर, मदुरै, नागरकोइल, तिरुनेलवेली और अन्य जिलों के साथ-साथ केरल के छात्र भी प्रशिक्षण ले रहे हैं और सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, कोचिंग सेंटर में छात्रों से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों में भारी रोष देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET टॉपर की आत्महत्या मामले में बनी कमेटी, मेडिकल कॉलेजों में सुसाइड रोकने का देगी सुझाव

तिरुनेलवेली: तमिलनाडु में NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ जल नीट एकेडमी कोचिंग सेंटर में मारपीट की घटना सामने आई है. इसको लेकर तिरुनेलवेली जिले के मेलपालयम पुलिस थाने में इसको लेकर एक गुमनाम शिकायत दर्ज की गई है.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, तिरुनेलवेली स्थित जल नीट एकेडमी के छात्रों के साथ मारपीट की गई है. इसके साथ ही सबूत के तौर पर उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में नीट कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन अहमद द्वारा छात्रों को बांस की छड़ी से अंधाधुंध तरीके से पीटने के दृश्य भी सामने आए हैं.

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि कोचिंग सेंटर के मालिक ने छात्रों को इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उनके हाथ, पीठ और पैर से खून बहने लगा. इतना ही नहीं कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन ने एक छात्रा पर जूता भी फेंका. इस शिकायत के संबंध में शिकायत दर्ज करने वाली मेलपालयम पुलिस ने प्रशिक्षण केंद्र के मालिक जलालुद्दीन अहमद, कर्मचारियों और छात्रों से पूछताछ की.

इसके अलावा तिरुनेलवेली जिला बाल संरक्षण इकाई में भी शिकायत दर्ज की गई और उन्होंने भी घटना की जांच की. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य कन्नदासन ने व्यक्तिगत रूप से कोचिंग सेंटर का दौरा किया और जांच की.

नीट कोचिंग सेंटर का मालिक जलालुद्दीन अहमद केरल का रहने वाला है. उसने तिरुनेलवेली में नीट कोचिंग सेंटर शुरू किया था। उसने विज्ञापन देकर बताया था कि, इस प्रशिक्षण केंद्र से पढ़कर निकले 12 लोगों को पिछले साल सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए जगह मिली है.

इसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र इस कोचिंग सेंटर में एडमिशन कराया. पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यह प्रशिक्षण केंद्र औसतन 60 हजार से 80 हजार रुपये प्रति वर्ष फीस लेता है. इस कोचिंग सेंटर की ओर से छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए गए हैं और कक्षाएं संचालित की जाती हैं.

छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में कृष्णागिरी, पुदुकोट्टई, तंजावुर, मदुरै, नागरकोइल, तिरुनेलवेली और अन्य जिलों के साथ-साथ केरल के छात्र भी प्रशिक्षण ले रहे हैं और सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, कोचिंग सेंटर में छात्रों से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों में भारी रोष देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET टॉपर की आत्महत्या मामले में बनी कमेटी, मेडिकल कॉलेजों में सुसाइड रोकने का देगी सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.