डिंडौरी। धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बच्ची सुसाइड नहीं कर सकती, जो सुसाइड नोट मिला है, वो बच्ची की हैंडराइटिंग में नहीं है.
दरअसल, धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्रावास के बाथरूम के पास छात्रा का शव लटकता मिला था. घटना की जानकारी लगते ही छात्रावास में सनसनी फैल गई थी.
छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था कि उसे छात्रावास में आने से अच्छा नहीं लग रहा है. उसे अपने परिवार से बेहद प्यार है, लेकिन छात्रावास में आने के बाद ऐसे लग रहा है जैसे वह नर्क में आ गई हो, इसलिए उसने ये कदम उठाया.