ETV Bharat / state

बिजली गुल होने की लोगों से जानिए असली वजह, ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट - triblea area

आदिवासी जिला डिंडौरी में भी बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान हैं. इसी का रियल्टी चेक करने ETV भारत की टीम आज डिंडौरी जिले के किसलपुरी गांव पहुंची है.

ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 7:37 PM IST

डिंडौरी| प्रदेश में इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से काफी लोग परेशान हैं. आदिवासी जिला डिंडौरी में भी बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान हैं. बिजली गुल होने का रियलिटी चेक करने ETV भारत की टीम डिंडौरी जिले के किसलपुरी गांव पहुंची है. गांव पहुंचकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि देवनाला गांव स्थित सब स्टेशन से आए दिन बिजली ट्रिपिंग हो जाती है, जिसके चलते ग्रामीणों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो जाते हैं. वहीं इस मामले में क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई का कहना है कि सुधार कार्य किया गया है, अब पहले के मुताबिक ज्यादा बिजली ट्रिप नहीं होती.

ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट

ये है मामला

  • डिंडौरी जिले सहीत ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होना आम समस्या बन चुकी है. कभी भी बिना समय की जानकारी के बिजली गुल कर दी जाती है.
  • भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वोल्टेड की समस्या के चलते घर में रखे उपकरण खराब हो रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी जानकारी के अचानक बिजली गुल कर दी जाती है.
  • किसानों को भी अपने खेत में पानी पहुंचाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • बिजली की समस्या के चलते बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कत होती है.
  • किसलपुरी में रहवासियों के का कहना हैकि नई सरकार बनने के बाद से बिजली ज्यादा गुल होती है. पुरानी सरकार के समय में बिजली की समस्या नहीं थी.
  • बीजेपी लगातार बिजली कटौती के मामले में कांग्रेस सरकार को घेर रही है.
  • विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर का कहना है कि किसलपुरी और सक्का सर्किल में ज्यादा दूरी होने के चलते फॉल्ट होने पर बिजली गुल हो जाती है.

डिंडौरी| प्रदेश में इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से काफी लोग परेशान हैं. आदिवासी जिला डिंडौरी में भी बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान हैं. बिजली गुल होने का रियलिटी चेक करने ETV भारत की टीम डिंडौरी जिले के किसलपुरी गांव पहुंची है. गांव पहुंचकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि देवनाला गांव स्थित सब स्टेशन से आए दिन बिजली ट्रिपिंग हो जाती है, जिसके चलते ग्रामीणों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो जाते हैं. वहीं इस मामले में क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई का कहना है कि सुधार कार्य किया गया है, अब पहले के मुताबिक ज्यादा बिजली ट्रिप नहीं होती.

ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट

ये है मामला

  • डिंडौरी जिले सहीत ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होना आम समस्या बन चुकी है. कभी भी बिना समय की जानकारी के बिजली गुल कर दी जाती है.
  • भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वोल्टेड की समस्या के चलते घर में रखे उपकरण खराब हो रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी जानकारी के अचानक बिजली गुल कर दी जाती है.
  • किसानों को भी अपने खेत में पानी पहुंचाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • बिजली की समस्या के चलते बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कत होती है.
  • किसलपुरी में रहवासियों के का कहना हैकि नई सरकार बनने के बाद से बिजली ज्यादा गुल होती है. पुरानी सरकार के समय में बिजली की समस्या नहीं थी.
  • बीजेपी लगातार बिजली कटौती के मामले में कांग्रेस सरकार को घेर रही है.
  • विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर का कहना है कि किसलपुरी और सक्का सर्किल में ज्यादा दूरी होने के चलते फॉल्ट होने पर बिजली गुल हो जाती है.
Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में आये दिन बिजली की आँख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान है इसी का रियल्टी चेक करने ईटीवी भारत की टीम आज डिंडौरी जिले के किसलपुरी गाँव पहुँची।गाँव पहुँचकर वहाँ के हालात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि देवनाला गाँव स्थित सब स्टेशन से आये दिन बिजली ट्रिपिंग हो जाती थी जिसके चलते ग्रामीणों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तक खराब हो जाते थे वही इस मामले में क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई का कहना था कि सुधार कार्य किया गया है अब पहले के मुताबिक ज्यादा बिजली ट्रिप नही होती।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होना आम समस्या बन चुकी है।कभी भी बिना समय की जानकारी के 5 से 10 मिनिट के लिए विद्युत विभाग के द्वारा बिजली गुल कर दी जाती है।जिससे भीषण गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया है।वही बात अगर घर मे रखे उपकरण की करे तो बोल्टेज की समस्या से उनमे भी खराबी आ जाती है। ईटीवी भारत की टीम आज जब किसलपुरी क्षेत्र पहुँची तो किसलपुरी में ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बिजली विभाग के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली गाँव की अचानक गुल कर दी जाती थी।जिसके चलते किसानों को भी अपने खेत मे पानी पहुचाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है वही छात्र वर्ग ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते उन्हें पढ़ाई में भी खासी दिक्कते आती है।

वि ओ 02 _ किसलपुरी के लोगो का कहना है कि जब से ये नई सरकार आई है तब से ज्यादा बिजली गुल हो रही है जबकि पुरानी सरकार के समय मे बिजली की समस्या नही आती थीं।वही भाजपा बिजली कटौती के मामले में काँग्रेस सरकार को लगातार घेरती आ रही है। वही मामले में जब विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर से बात की गई तो उनका कहना था कि किसलपुरी और सक्का सर्किल में ज्यादा दूरी होने के चलते अगर कही फॉल्ट होता था तो बिजली गुल हो जाती थी बाकी के क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग करने लगती थी लेकिन जब से उसमें सुधार किया गया है और दूरी को डिवाइड करते हुए एबी स्विच लगाया है जिसके चलते अब ट्रिपिंग नही होती है साथ ही किसलपुरी फीडर और चौबीसा फीडर में मेंटेनेंस का काम भी करवाया है जिसमे पेड़ो की कटाई की गई है जिसके चलते बोल्टेज प्रॉपर हुआ है और ट्रिपिंग कम हुई है


Conclusion:बॉक्स पॉप _ दीपक ताम्रकार, संवाददाता डिंडौरी
बाइट 1 _सुमित,जूनियर इंजीनियर डिंडौरी सर्किल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.