डिंडोरी। जिले के कुकर्रामठ में मिठाई की दुकान में एक स्टोव फट गया. स्टोव फटने से एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसकी वजह से साथ लोग घायल हो गए. इसमें कुछ बच्चे भी हैं. गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को डिंडोरी से जबलपुर रेफर किया गया है. जहां यह घटना घटी वहां कांग्रेस की एक सभा भी चल रही थी और घटना के तुरंत बाद कुछ लोगों ने कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के ऊपर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की.
मिठाई दुकान में विस्टोफ: डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुकर्रामठ गांव के बाजार में शनिवार शाम लगभग 5:00 बजे हॉट बाजार भरा हुआ था. दीपावली की वजह से आसपास के इलाके के ग्रामीण लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए आए हुए थे, बाजार में बहुत भीड़ थी. इसी भीड़ के बीच में अचानक एक तेज आवाज आई और इस आवाज के तुरंत बाद कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि कुछ लोग खास तौर पर बच्चे झुलस गए हैं और तड़प रहे हैं. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दुकानदार स्टोव में पंप से हवा भर रहा था. संभवत हवा ज्यादा हो गई और उसमें विस्फोट हो गया. इसकी वजह से सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
कांग्रेस की सभा: डिंडोरी के जिस इलाके में यह घटना घटी है यहां सामान्य तौर पर हाट बाजारों में ही चुनाव के प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. क्योंकि इन बाजारों में भीड़ होती है और यहीं पर प्रत्याशी अपनी बात जनता तक पहुंचते हैं. जिस दौरान यह घटना घटी घटनास्थल के नजदीक कांग्रेस के प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम की सभा चल रही थी इसमें उनके ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद थे. घटना के तुरंत बाद अचानक कुछ लोगों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि वह खुद नहीं समझ पाए कि यह कौन लोग थे और उनसे झगड़ा क्यों कर रहे थे.
ओंकार सिंह मरकाम का आरोप: ओंकार सिंह मरकाम का आरोप है कि ''जिन लोगों ने कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला किया और कांग्रेसियों के साथ मारपीट की वे निर्दलीय प्रत्याशी रूद्रेश परस्ते के समर्थक थे. इन लोगों के पास डंडे थे जिसे उन्होंने हमला किया ओंकार सिंह मरकाम ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है और जांच की मांग की है.
रूद्रेश और मरकाम के समर्थकों में विवाद: विस्फोट की घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है. लेकिन डिंडोरी विधानसभा में राजनीतिक सभा में यह दूसरी बार विवाद हुआ इसके पहले कांग्रेस के मंच पर सभा करने की कोशिश करने को लेकर भी रूद्रेश और ओंकार मरकाम के समर्थकों में विवाद हुआ था. एक बार फिर यहां तनाव की स्थिति बनी है. रूद्रेश कांग्रेस के बागी प्रत्याशी हैं.