डिंडोरी। एक तरफ जहां देश में लॉकडाउन है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के दौरान बाहर घूमने वालों पर जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो वहीं डिंडोरी मुख्यालय की एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई है. जहां एक विक्षिप्त महिला जो लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रही है. उस पर पुलिस ने दरियादिली दिखाई और उसको खाना दिया. वहीं पुलिस ने मजदूर ग्रामीण महिला को चावल बांटा.
दरअसल पुलिस की दरियादिली की फोटो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक वर्दीधारी विक्षिप्त महिला की भूख मिटाने के लिए उसे खाने का पैकेट देते नजर आ रहे हैं. वहीं डिंडोरी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी ने भी अपनी ड्यूटी के दौरान विक्षिप्त महिला के लिए खाने की व्यवस्था की.