डिंडौरी। जिले के बटौंधा-शहपुरा मुख्य मार्ग में 2 साल से पुलिया निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद प्रशासन जागा और पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया गया. ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के चलते सालों से यह काम अधूरा पड़ा हुआ था. जिस वजह से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे थे.
लकड़ के फट्टे के सहारे पार रहे नाला
डिंडौरी के बटौंधा-शहपुरा मुख्य मार्ग में 2 साल से पुलिया निर्माण नहीं हुआ था. वहीं बारिश के कारण इलाके के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में बटौंधा से शहपुरा के बीच आने-जाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. लोग एक लकड़ी के फट्टे के सहारे वह नाला पार करने को मजबूर हैं. हालांकि कुछ समय पहले प्रशासन की तरफ से एक डायवर्जन जरूर बनाया गया था, लेकिन वह भी पानी में बह गया.
मौत को 'न्यौता'! 2 साल से नहीं बन पाई पुलिया, लोग जोखिम उठाकर उफनता नाला कर रहे पार, देखें वीडियो
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने किया था भूमिपूजन
शहपुरा से बटौंधा के बीच 33 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 30 किलोमीटर तक सड़क बननी है. जिसका भूमिपूजन तत्कालीन मप्र सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने 30 सितंबर 2018 को किया था. भूमिपूजन के बाद ही सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया था. लेकिन कुछ समय बाद ही वह ठंडे बस्ते में चला गया.