डिंडौरी। जिले के शाहपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की फिर ठेकेदार पर डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप जख्मी ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पीड़ित का नाम हेमराज बताया जा रहा है.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पीड़ित का कहना है कि, उसे पीछे से अज्ञात लोगों ने मारा और वे उस पर डीजल डालकर जलाने का प्रयास कर रहे थे. हमले के दौरान हेमराज बेहोश हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेमराज के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, साथ ही उसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.