ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शौचालयों का निर्माण कार्य, हितग्राहियों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

डिंडौरी के खरगहना में सरपंच सचिव और ठेकेदार ने कई शौचालय में बिना नींव डाले ही शौचालय तैयार कर दिये है. जिसे हितग्राहियों के इस्तेमाल करने से मना कर देने के बाद सीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही है.

योजना के तहत तैयार किये गए शौचालय
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:39 PM IST

डिंडौरी। जिले में सरकारी योजनाओं में ठेकेदारों के भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. बजाग जनपद क्षेत्र के खरगहना में सरपंच सचिव और ठेकेदार ने अधिकांश शौचालय में बिना नींव डाले ही शौचालय तैयार कर दिये. जिसे हितग्राहियों ने इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. वहीं क्षेत्र के सीईओं जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

योजना के तहत तैयार किये गए शौचालय

ग्राम खरगहना में 12 हजार प्रति हितग्राही की लागत से ठेकेदार ने 55 शौचालय बनवाए थे. ठेकेदार के बनाये गए शौचालय पहली नजर में ही घटिया और गुणवत्ताहीन दिखाई दिए. हितग्राहियों का आरोप है कि जो शौचालय ठेकेदार ने बनाये है, उनमें नींव ही नहीं डाली है. सीमेंट की ईंट की जोड़ाई में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. ये शौचालय पहली ही बारिश में टिक नहीं पायेगा और इसका इस्तेमाल करने पर हितग्राही के जान पर ही बन आएगी.
शौचालय से लगे टंकी और टैंक की करे तो वे भी घटिया स्तर के तैयार किये गए है. जिनकी जांच जरूरी है. 55 शौचालय में 8 शौचालय का भुगतान भी ठेकेदार को पंचायत ने कर दिया है, लेकिन गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया. मीडिया में मामला सामने आने पर अब बजाग की सीईओ स्वाति सिंह बघेल अब ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

डिंडौरी। जिले में सरकारी योजनाओं में ठेकेदारों के भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. बजाग जनपद क्षेत्र के खरगहना में सरपंच सचिव और ठेकेदार ने अधिकांश शौचालय में बिना नींव डाले ही शौचालय तैयार कर दिये. जिसे हितग्राहियों ने इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. वहीं क्षेत्र के सीईओं जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

योजना के तहत तैयार किये गए शौचालय

ग्राम खरगहना में 12 हजार प्रति हितग्राही की लागत से ठेकेदार ने 55 शौचालय बनवाए थे. ठेकेदार के बनाये गए शौचालय पहली नजर में ही घटिया और गुणवत्ताहीन दिखाई दिए. हितग्राहियों का आरोप है कि जो शौचालय ठेकेदार ने बनाये है, उनमें नींव ही नहीं डाली है. सीमेंट की ईंट की जोड़ाई में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. ये शौचालय पहली ही बारिश में टिक नहीं पायेगा और इसका इस्तेमाल करने पर हितग्राही के जान पर ही बन आएगी.
शौचालय से लगे टंकी और टैंक की करे तो वे भी घटिया स्तर के तैयार किये गए है. जिनकी जांच जरूरी है. 55 शौचालय में 8 शौचालय का भुगतान भी ठेकेदार को पंचायत ने कर दिया है, लेकिन गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया. मीडिया में मामला सामने आने पर अब बजाग की सीईओ स्वाति सिंह बघेल अब ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में सरकार की योजनाओं को ठेकेदारों ने मजाक बनाकर रख दिया है।ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला बजाग जनपद क्षेत्र के ग्राम खरगहना में।जहाँ ग्रामीणों के उपयोग के लिए शासन द्वारा शौचालय बनवाया गया।लेकिन ग्राम के सरपंच सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते ग्राम में बने 55 शौचालय भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गए।ठेकेदार द्वारा गाँव मे बनाये गए अधिकांश शौचालय में बिना नींव डाले ही कच्ची जोड़ाई के तैयार कर दी गई जिसे इस्तेमाल करने से हितग्राही साफ मना कर दिए।वही जानकारी लगने पर क्षेत्र की सीईओ ने जांच कर कारवाही की बात कह रही है।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी जिले के बजाग जनपद क्षेत्र के ग्राम खरगहना में 12 हजार प्रति हितग्राही की लागत से ठेकेदार द्वारा 55 शौचालय बनाया गया। ठेकेदार द्वारा बनाये गए शौचालय पहली नजर में ही घटिया और गुणवत्ताहीन दिखाई दिए।हितग्राहियों का आरोप है कि जो शौचालय ठेकेदार ने बनाये है उनमें नींव ही नही डाली है वही सीमेंट की ईंट की जोड़ाई में भी गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया।हितग्राहियों का आरोप है कि ये शौचालय पहली ही बारिश में टिक नही पायेगा और इसका इस्तेमाल करने पर हितग्राही के जान पर ही बन आएगी।वही बात अगर शौचालय से लगे टँकी और टैंक की करे तो वे भी घटिया स्तर के तैयार किये गए है।जिनकी जांच जरूरी है।

वि ओ 2 वही जानकारी के अनुसार 55 शौचालय में 8 शौचालय का भुगतान भी ठेकेदार को पंचायत ने कर दिया है।लेकिन गुणवत्ता का खयाल नही रखा गया।वही मीडिया में मामला सामने आने पर अब जनपद बजाग की सीईओ स्वाति सिंह बघेल अब ठेकेदार पर कार्यवाही की बात कह रही है।


Conclusion:बाइट 1 हितग्राही,ग्राम खरगहना
बाइट 2 स्वाति सिंह बघेल,सीईओ जनपद बजाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.