डिंडोरी। जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा से बटौंधा तक सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार मनमानी पर उतर आए हैं. सड़क बनाने के नाम पर सैकड़ों हरे-भरे फलदार और औषधीय पेड़ काट दिए गए. वही पौड़ी गांव में अवैध रूप से विस्फोट कर खनिज पत्थर निकाले जा रहे हैं. इसके अलावा ठेकेदार मुरुम निकालने के लिए पहाड़ियों के अस्तिव के लिए खतरा बन गए है.
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार सारे नियम-कानून को ताक में रखकर सड़क निर्माण को लेकर हरे-भरे फलदार और औषधीय पेड़ों को बिना अनुमति काट डाले, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को है. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ठेकेदार के ऊपर नहीं की जा रही है. साथ ही विस्फोट करने के लिए मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है. इस अवैध कार्य की जानकारी राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस विभाग को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ठेकेदार और अधिकारियों में सांठ-गाठ के कारण सरकार को करोड़ों रूपए के राजस्व की हानि हो रही है. जिले में माफिया दमन दल तो बना है. लेकिन वो महज दिखावा बन के रह गया है, जिसके कारण खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.