डिंडोरी। बाजाग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पटेरिया के खिलाफ कांग्रेस के ही पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की और उन्हे पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस के पदाधिकारियों का आरोप है कि लोकेश पटेरिया के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारी के ट्रांसफर करवाने और रुकवाने की एवज में पैसों की डिमांड की जा रही है.
कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के करंजिया और बजाग जनपद क्षेत्र में दौरे के दैरान ब्लाक अध्यक्ष से नाराज कांग्रेसियों ने अपनी बात मंत्री तक पहुंचाई थी, लेकिन कोई सुनावाई न होने के कारण कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री खिलाफ आक्रोश बढ़ गया. नाराज कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ नारे लगा कर अपना विरोध व्यक्त किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष हटाने के नारे लगाए. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि यदि जल्दी ब्लॉक अध्यक्ष को नहीं हटाया जाता है तो इसकी वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेंगे.