डिंडौरी। शहर में बन रही सड़क की शिकायत लोकायुक्त तक पहुंचने से डिंडौरी नगर परिषद और अधिकारियों के पांव फूल गए हैं और आनन-फानन में सीएमओ कार्रवाई की बात करने लगे हैं. सड़क निर्माण में अनियमित्ता की शिकायत शहर के ही एक वकील सम्यक जैन ने की है, जिसमें उन्होंने बताया है की पौराणिक कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान ही सड़क में खराब मटेरियल का उपयोग किया गया जा रहा था लेकिन अधिकारी शांत बैठे रहे.
बता दें इससे पहले भी इस सड़क संबंध में भाजपा के पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा ने मार्च में ही डिंडौरी, जबलपुर से लेकर भोपाल नगरीय प्रशासन विभाग से की थी, उनका आरोप है की साफ तौर पर सड़क के घटिया निर्माण को देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद भी परिषद ने ठेकेदार का पेमेंट कर दिया और इंजीनियर ने रोड पास भी कर दी. इसी कारण उन्होंने पहले ही उपयंत्री को भी हटाने के लिए पत्र लिखा था.
मामले को तूल पकड़ता देख सीएमओ शशांक आर्मो ने कहा है कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है, जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया है. सड़क को दोबारा मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं ठेकेदार की परफार्मेंस ग्रांट जमा राशि को भी जब्त कर लिया गया है. अगर ठेकेदार सड़क को ठीक नही करता है तो उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.
वार्ड नंबर 6 में जैन परिवार के घर से लेकर गणेश मंदिर तक 8 लाख 50 हजार रूपये की लागत से लगभग 250 मीटर की सड़क बनाई गई. सड़क पहली बारिश में ही उधड़ गई. हालात यह है कि सीमेंटेड सड़क में इस्तेमाल की गई गिट्टी निकल कर परेशानी खड़ी कर रही है. वार्ड के लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के युवा वकील सम्यक जैन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की है. अब देखना होगा कि लोकायुक्त से की गई की शिकायत पर आगे क्या कार्रवाई होती है.