डिंडौरी। नगर परिषद के सीएमओ अपनी टीम के साथ डिंडौरी के 15 वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं. हर साल बारिश के महीनों में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन जाती थी, जिसको लेकर रहवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस बार नगर परिषद डिंडौरी के सीएमओ अपनी टीम के साथ बारिश के पहले ही बड़े नाले और नालियों की सफाई के लिए तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए ऐसे स्थानों का मौके में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान सीएमओ शशांक आर्मो अपनी टीम के साथ नगर के अवंती बाई चौक पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने नालियों का निरीक्षण किया नालियों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नालियों की ऊंचाई ज्यादा है. जिसके चलते शहर का गंदा पानी नालियों के जरिए सड़कों पर आ जाता है. वहीं इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने मौके पर उपयंत्री को दिशा निर्देश दिए.
जलमग्म की परेशानी को लेकर क्षेत्र की जनता ने कलेक्टर को इस बारे में बताया था, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला. वहीं इस बार नगर परिषद सीएमओ ने जब शहर के वार्डों का निरीक्षण किया तो उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के दिनों में सिविल लाइन वार्ड में इस तरह की स्थिति दोबारा निर्मित नहीं होगी. इसी तरह से बारिश के दिनों में खनूजा कॉलोनी, नर्मदा गंज, पुरानी डिंडौरी के इलाकों में बस्तियों में पानी भर जाता है.