डिंडौरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई को डिंडौरी जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम शिवराज डिंडौरी जिले की स्थापना की रजत जयंती समारोह और लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा ने सीएम शिवराज के आगमन पर कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के लिए ड्यूटी आदेश जारी किए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बहनों और नागरिकों को गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं.
सीएम का डिंडौरी आगमन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डिंडौरी जिले में 25 मई को आगमन प्रस्तावित है. सीएम शिवराज यहां लाडली बहना सम्मेलन और जिले की स्थापना की रजत जयंती समारोह को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कलेक्टर ने ड्यूटी आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुसरे, SDM डिंडौरी रामबाबू देवांगन, समेत नोडल अधिकारी सम्मेलन स्थल के मंच में प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें. वहीं शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी हैलीपेड में आगमन से कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड मैदान डिंडौरी तक कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था की जांच करने के आदेश मिले.
अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश: एसडीएम शहपुरा काजल जावला, तहसीलदार शहपुरा गोविंदराम सलामे, समेत कई अधिकारियों को हैलीपेड में आगमन पर स्वागत के आदेश दिए. साथ ही जनजातीय कल्याण केन्द्र बरगांव में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण, घाट लोकार्पण, छात्रावास भवन का शिलान्यास और आयुष/दिव्यांग शिविर का अवलोकन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहपुरा राजेश मार्को लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय कर मुख्य अतिथि के आने-जाने वाले मार्ग, कार्यक्रमस्थल की साफ-सफाई, फायरब्रिगेड और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश मिले. इसके साथ ही कई अधिकारियों को विभिन्न तरह के आदेश दिए.