डिंडौरी| डिंडौरी के कुछ युवा व्यवसायी और छात्रों ने नर्मदा की गंदगी हटाने का जिम्मा लिया है. इन युवाओं ने पिछले 4 दिनों में नर्मदा से 2 ट्रॉली कचरा और घास बाहर निकाला है.
डिंडौरी के युवा व्यवसायी सौरभ पांडे का कहना है कि पिछले कई दिनों से नर्मदा प्रदूषित होती जा रही हैं. जिसमें कई तरह की गंदगी सहित शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं. जब नर्मदा की सफाई शुरू की गई तो उनके साथियों ने अब तक 2 ट्रॉली से ज्यादा कचरा नर्मदा के अंदर से निकाला है. डिंडौरी में पिछले 3 सालों से रहकर पढ़ाई कर रहे रीवा जिले के प्रवेश द्विवेदी का कहना है कि वे कई दिनों से नर्मदा को प्रदूषित होते देख रहे थे. जिसके बाद उनके मन मे नर्मदा की सफाई करने का विचार आया और पिछले 4 दिनों से वे नर्मदा की सफाई कर रहे हैं.
इन युवाओं की प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द शहर के गंदे नालों का पानी वाटर सीवेज प्लांट तैयार कर नर्मदा में आने से रोका जाए. युवाओं के द्वारा नर्मदा की जो सफाई का बीड़ा उठाया गया है वो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वहीं समाज के लोग इन युवाओं की तारीफ भी कर रहे हैं.