डिंडौरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 24 फरवरी को डिंडौरी दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे शबरी माता की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे. इस बात की जानकारी प्रदेश के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने दी है, मरकाम ने शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में कलेक्टर सहित सभी विभाग प्रमुखों की मैराथन बैठक ली.
डिंडौरी नगर के शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कलेक्टर बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ एमएल वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों के साथ खेल मैदान में महत्वपूर्ण बैठक की.