डिंडौरी। उत्कृष्ट विद्यालय में माता शबरी जयंती महोत्सव और विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे को मंच पर जगह नहीं मिलने पर कार्यक्रम के दौरान ही हंगामा शुरु कर दिया.
कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री ज्योति प्रकाश धुर्वे को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होंने वहीं पर हंगामा शुरु कर दिया और जोर जोर से कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने उन्हें समझाया, लेकिन वह नहीं मानीं. तरुण भनोत ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें बाहर कर दो, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर बाहर कर दिया.
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने बताया कि उन्हें इसलिए आमंत्रण नहीं दिया क्योंकि ओमकार सिंह मरकाम डिंडौरी के विधायक भी हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं, कहीं उनके घोटालों की पोल न खुल जाए, इसलिए उन्हें जगह नहीं मिली.