डिंडोरी । जिले के शाहपुरा विकासखंड के करौंदी में जबलपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पीपल वाले शनि देव मंदिर में आज नए साल के अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया. वहीं युवाओं ने भंडारे का आयोजन कर राहगीरों के बीच प्रसाद के रूप में खीर-पूरी का वितरण किया.
इसके अलावा रात में जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पंडित रामेश्वर दुबे, अनीश कुमार साहू, टंकेश्वर दुबे, चिंतामन साहू, पुलिस आरक्षक संतोष साहू, भीमशंकर साहू, राजा रूपनारायण बर्मन, नरेश साहू, टेकचंद साहू, कृष्ण कुमार साहू, लोकधर साहू, टेकेश्वर साहू, पंकज साहू, चिंटू उसराठे और यशवंत उसराठे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.