ETV Bharat / state

वायु सेना में भर्ती के लिए बैगा आदिवासी युवा ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग, मैदान में बहा रहे पसीना - Air Force

अनूपपुर जिले में आयोजित होने वाली वायु सेना भर्ती के लिए डिंडौरी जिले के आदिवासी बैगा बच्चे भी इन दिनों स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह ट्रेनिंग बच्चों को आदिवासी आयुक्त विभाग और खेल युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से दी जा रही है. डिंडौरी नगर के बिरसा मुंडा खेल मैदान में लगभग 56 युवा रोजाना सुबह 6 बजे से 8 बजे तक फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Special training for recruitment in Air Force
वायु सेना में भर्ती के लिए स्पेशल ट्रेनिंग
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 2:44 PM IST

डिंडौरी। नगर के बिरसा मुंडा स्टेडियम ग्राउंड में आदिवासी आयुक्त विभाग और खेल विभाग की पहल पर 56 आदिवासी बैगा युवाओं को वायु सेना में अपनी किस्मत आजमाने के लिए फिजिकल फिटनेस सहित रिटर्न ट्रेनिंग दी जा रही है. विभाग द्वारा मिलने वाली इस ट्रेनिग से जहां आदिवासी बैगा युवाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है, तो वहीं उन्हें उम्मीद है कि वायु सेना में भर्ती होकर वे ना सिर्फ अपने गरीब परिवार की माली हालत सुधारेंगे, बल्कि जिला सहित देश का नाम भी रोशन करेंगे.

वायु सेना में भर्ती के लिए स्पेशल ट्रेनिंग

युवा फिजिकल फिटनेस की ले रहे ट्रेनिंग

जिन युवाओं को फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग दी जा रही है. उनमें से अधिकांश युवा दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से हैं, जिनका परिवार खेती किसानी या बनी मजदूरी करता है. इस बात का पूरा ध्यान विभाग के द्वारा दिया जा रहा है कि उनकी ट्रेनिंग के दौरान रुकने और खाने की विशेष व्यवस्था हो. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक फिजिकल फिटनेस ट्रेंनिग में युवाओं को सीट अप, पुशअप, उठक-बैठक और निर्धारित समय में दौड़ पूरा करने सहित अन्य अभ्यास सिखाये जा रहे हैं.

क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया ने बताया कि उनके, पीएस राजपूत और संतोष पटेल के द्वारा सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में वायु सेना भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित तर्कशक्ति के प्रश्नों का अभ्यास विषय विशेषज्ञ एसके द्विवेदी सहायक आयुक्त विभाग के द्वारा कराया जा रहा है. वहीं वायु सेना में शामिल होने वाले जिले के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, शारीरिक दक्षता का परीक्षण भी किया गया, जिसके बाद उन्हें ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.

जिले के जोहरियों के द्वारा सोने को परखा तो जा रहा है, अब देखना होगा कि आगामी 23 फरवरी से जिले से कितने होनहार अपने हुनर को सेना भर्ती में दिखा पाते हैं.

डिंडौरी। नगर के बिरसा मुंडा स्टेडियम ग्राउंड में आदिवासी आयुक्त विभाग और खेल विभाग की पहल पर 56 आदिवासी बैगा युवाओं को वायु सेना में अपनी किस्मत आजमाने के लिए फिजिकल फिटनेस सहित रिटर्न ट्रेनिंग दी जा रही है. विभाग द्वारा मिलने वाली इस ट्रेनिग से जहां आदिवासी बैगा युवाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है, तो वहीं उन्हें उम्मीद है कि वायु सेना में भर्ती होकर वे ना सिर्फ अपने गरीब परिवार की माली हालत सुधारेंगे, बल्कि जिला सहित देश का नाम भी रोशन करेंगे.

वायु सेना में भर्ती के लिए स्पेशल ट्रेनिंग

युवा फिजिकल फिटनेस की ले रहे ट्रेनिंग

जिन युवाओं को फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग दी जा रही है. उनमें से अधिकांश युवा दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से हैं, जिनका परिवार खेती किसानी या बनी मजदूरी करता है. इस बात का पूरा ध्यान विभाग के द्वारा दिया जा रहा है कि उनकी ट्रेनिंग के दौरान रुकने और खाने की विशेष व्यवस्था हो. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक फिजिकल फिटनेस ट्रेंनिग में युवाओं को सीट अप, पुशअप, उठक-बैठक और निर्धारित समय में दौड़ पूरा करने सहित अन्य अभ्यास सिखाये जा रहे हैं.

क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया ने बताया कि उनके, पीएस राजपूत और संतोष पटेल के द्वारा सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में वायु सेना भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित तर्कशक्ति के प्रश्नों का अभ्यास विषय विशेषज्ञ एसके द्विवेदी सहायक आयुक्त विभाग के द्वारा कराया जा रहा है. वहीं वायु सेना में शामिल होने वाले जिले के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, शारीरिक दक्षता का परीक्षण भी किया गया, जिसके बाद उन्हें ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.

जिले के जोहरियों के द्वारा सोने को परखा तो जा रहा है, अब देखना होगा कि आगामी 23 फरवरी से जिले से कितने होनहार अपने हुनर को सेना भर्ती में दिखा पाते हैं.

Last Updated : Feb 20, 2020, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.