डिंडौरी। मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कई गांवों में जाकर लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है. इसी के तहत डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत के झगरहटा में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना
कार्यक्रम में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेन्द्र मरावी ने कहा कि अब कांग्रेस की सरकार है, जिसका उद्देश्य लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाना है. इसके तहत सरकार कई गांवों को चिन्हित कर 'आपकी सरकार आपके द्वार' और 'ग्राम चौपाल' जैसे कार्यक्रमों के जरिए सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है.
विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
विधायक भूपेंद्र मरावी ने मंच से उतरकर लोगों के बीच पहुंचकर जनता से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और तुरंत अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहीं अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश भी दिया है. महिलाओं ने मनरेगा के तहत कम भुगतान मिलना, वृद्धावस्था और सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने, पेयजल समस्या, सड़क मार्ग, मोबाइल नेटवर्क जैसी कई समस्याएं विधायक के सामने रखीं.
160 से ज्यादा लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, मछुआ कल्याण, वन, पशु चिकित्सा, उद्यान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी, आजीविका मिशन द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन लिए. पंजीयन कक्ष में 160 से ज्यादा लोगों ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.