ETV Bharat / state

देर रात साइकिल से गश्त पर निकले एडिशनल एसपी, शहर का जिया जायजा - asp shivkumar in civil dress

डिंडोरी जिले के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह देर रात सिविल ड्रेस में साइकिल से गश्त करने निकले. इस दौरान उन्होंने शहर में तैनात पुलिसकर्मियों सहित तमाम गतिविधियों का जायजा लिया.

additional-sp-went-out-on-paroling-from-cycle-late-night-in-dindori
देर रात साइकल से गश्त पर निकले एडिशनल एसपी
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:22 AM IST

Updated : May 11, 2020, 4:02 PM IST

डिंडौरी। जिले के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह देर रात सिविल ड्रेस में साइकल से गश्त करने निकले. इस दौरान उन्होंने शहर में तैनात पुलिसकर्मियों सहित जनता की गतिविधियों का जायजा लिया. वहीं एसपी को साइकिल से करीब आता देख ड्यूटी पर बैठे पुलिसकर्मियों की सांसें फूल गईं, लेकिन एडिशनल एमपी न रुके और न ही कोई प्रतिक्रिया दी. इस दौरान मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया. जिसे देखकर एडिशनल एसपी ने अपना रास्ता बदल लिया और साइकिल को नर्मदा पुल की तरफ मोड़कर डेमघाट की तरफ बढ़ गए.

देर रात साइकिल से गश्त पर निकले एडिशनल एसपी

दरअसल, रात के समय लॉकडाउन का पालन करने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसे देखने के लिए एएसपी अपने बंगले से 9 बजे रात बिना गनमैन और वाहन के साइकिल से ही सिविल ड्रेस में नगर गश्त में निकल गए. इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी थी. शिवकुमार सिंह साइकिल चलाते हुए डिंडौरी के कलेक्ट्रेट चौराहे से निकल कर पहले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय स्थित लोकेशन का मुआयना किया, फिर आगे चलते हुए सब्जी मंडी,भारत माता चौक,आवंती बाई चौराहे का निरीक्षण किया.

आवंती बाई चौराहे पर अचानक साइकिल में आते देख कुर्सी में बैठे पुलिसकर्मी फौरन खड़े हो गए, लेकिन एडिशनल एमपी नहीं रुके. हालांकि एडिशनल एसपी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया मौके पर नहीं दी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, देर रात बाहर राज्यों से चोरी छिपे आ रहे मजदूरों से जिले में सरगर्मी बढ़ गई है. जिसके बाद एडिशनल एसपी ने साइकिल से नगर सहित गलियों का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया है.

डिंडौरी। जिले के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह देर रात सिविल ड्रेस में साइकल से गश्त करने निकले. इस दौरान उन्होंने शहर में तैनात पुलिसकर्मियों सहित जनता की गतिविधियों का जायजा लिया. वहीं एसपी को साइकिल से करीब आता देख ड्यूटी पर बैठे पुलिसकर्मियों की सांसें फूल गईं, लेकिन एडिशनल एमपी न रुके और न ही कोई प्रतिक्रिया दी. इस दौरान मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया. जिसे देखकर एडिशनल एसपी ने अपना रास्ता बदल लिया और साइकिल को नर्मदा पुल की तरफ मोड़कर डेमघाट की तरफ बढ़ गए.

देर रात साइकिल से गश्त पर निकले एडिशनल एसपी

दरअसल, रात के समय लॉकडाउन का पालन करने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसे देखने के लिए एएसपी अपने बंगले से 9 बजे रात बिना गनमैन और वाहन के साइकिल से ही सिविल ड्रेस में नगर गश्त में निकल गए. इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी थी. शिवकुमार सिंह साइकिल चलाते हुए डिंडौरी के कलेक्ट्रेट चौराहे से निकल कर पहले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय स्थित लोकेशन का मुआयना किया, फिर आगे चलते हुए सब्जी मंडी,भारत माता चौक,आवंती बाई चौराहे का निरीक्षण किया.

आवंती बाई चौराहे पर अचानक साइकिल में आते देख कुर्सी में बैठे पुलिसकर्मी फौरन खड़े हो गए, लेकिन एडिशनल एमपी नहीं रुके. हालांकि एडिशनल एसपी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया मौके पर नहीं दी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, देर रात बाहर राज्यों से चोरी छिपे आ रहे मजदूरों से जिले में सरगर्मी बढ़ गई है. जिसके बाद एडिशनल एसपी ने साइकिल से नगर सहित गलियों का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया है.

Last Updated : May 11, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.