डिंडौरी। जिला पशु चिकित्सालय में एक्सपायरी दवाओं के बांटने के मामले में अब विभाग लापरवाहों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है. अस्पताल में पशुपालकों को एक्सपायर हो चुकी दवाओं को देने की जानकारी सामने आते ही ईटीवी भारत ने इस खबर को दिखाया था. इस मामले में डिंडौरी के जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एस्पायरी डेट की दवा बांटी जा रही है, इसमें कार्रवाई की जाएगी.
डिंडौरी के जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने एसएस चौधरी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि पशुओं को बटने वाली दवा एक्सपायरी डेट की है साथ ही ड्यूटी डॉक्टर समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु विभाग के जिला अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात की है ताकि ऐसी शिकायत दोबारा न मिल सके.
यह था पूरा मामला
जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में रखी कई दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली, जो चिकित्सालय के काउंटर में रखी हुई थीं. ये आदिवासी बहुल जिला है, जहां पशु मालिक अधिकांश गरीब और अशिक्षित होते हैं. ऐसे में जिला पशु चिकित्सालय से मिली एक्सपायरी डेट की दवा खिलाने से मूक जानवर काल के गाल में समा सकते हैं. पशु मालिकों का यह भी आरोप था कि ड्यूटी चार्ट के अनुसार विभाग के कर्मियों को सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहना चाहिए. लेकिन डॉ डिम्पी सिंह रोजाना सुबह 7 बजे की जगह 9 बजे पशु अस्पताल पहुंचती हैं, जिनके इंतजार में दूर-दराज के पशु मालिकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
इस मामले में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है अब देखना होगा कि गंभीर लापरवाही के जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब तक होती है.