डिंडौरी। विक्रमपुर चौकी के खमरिया गांव में एक नाबालिक ने 50 वर्षीय महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. नाबालिग ने इस वारदात को अंजाम महज इसलिए दे दिया क्योंकि महिला ने उसे डांट लगा दी थी. हत्या के बाद नाबालिग ने लाश तो छिपाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या की इस वारदात की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बताया कि मृतका के खेत में नाबालिग युवक के बैल चले गए थे, जिसके कारण मृतका बती बाई ने नाबालिग को अपशब्द कह दिए थे. नाबालिक को महिला का गुस्सा सहन नहीं हुआ और उसने महिला के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद नाबालिग ने महिला की लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया लेकिन लेकिन घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लाश को छोड़कर जंगल में रात भर रहा. सुबह होते ही जब नाबालिग भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है , पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है, शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है.