धार। पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है, और उसके लिए पूजा अर्चना भी करती है. लेकिन धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम बोर डाबरा में करवा चौथ की पूजा के बाद एक महिला ने अपने पति को आग के हवाले कर दिया. जिसमें पति 90 प्रतिशत तक जल गया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम बोर डाबरा में करवा चौथ की पूजा के बाद में पत्नी ने अपने पति को घासलेट डालकर आग लगा दी. शादी के 4 साल बाद भी बच्चा नहीं होने के चलते पति-पत्नी के बीच करवा चौथ की पूजा के दौरान विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्साई पत्नी हिरवी बाई ने अपने पति तोप सिंह के ऊपर घासलेट डाल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. तोप सिंह गंभीर रूप से जल गया, जिसे गंधवानी के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे धार के जिला भोज अस्पताल रेफर किया गया है.