धार। मनावर थाना क्षेत्र में एक दंपत्ती के साथ मारपीट कर लूट व बलात्कार (gangrape in dhar) करने का मामला सामने आया है. जाजमखेड़ी से इलाज करवाकर घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. बाइक से आए तीन बदमाशों ने दंपति की बाइक को रोका और गाली गलौज की. इसके बाद महिला को पकड़कर उसके साथ ज्यादती की. इस बीच महिला के गुप्तांग से रक्तस्त्राव होने पर बदमाश भाग गए. महिला की हालत बिगड़ने के बाद उसे धार रेफर किया गया. जहां मेटरनिटी वार्ड में महिला का इलाज जारी है. फिलहाल महिला की तबीयत स्थिर है.
दंपति के सिर पर मारे पत्थर
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब 7:30 बजे जाजमखेड़ी-गुलाटी मार्ग से दोनों दंपत्ति अपने घर लौट रहे थे. इस बीच गुलाटी तरफ से तीन अज्ञात बदमाश एक बाइक से आए और दोनों दंपति की बाइक को रोककर गालीगलौज करने लगे. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों ने हमारी बाइक को रुकवाकर चाबी छीन ली. साथ ही पति को सिर में पत्थर मारकर चोट पहुंचाई. पीड़िता के भी सिर में भी पत्थर मारा, जिससे उसे गंभीर चोट आई है.
महिला का इलाज जारी
मारपीट करने के बाद बदमाशों ने पीड़िता के गले से मंगलसूत्र, पति से पर्स व अन्य सामान छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने महिला के कपड़े फाड़ दिया. बलात्कार का प्रयास (accused looted and raped woman in dhar) किया गया. इस कारण महिला को गुप्तांग में रक्तस्त्राव होने लगा. ऐसे में बदमाश मौके से भाग गए. दोनों दंपति किसी तरह मनावर के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें धार के जिला अस्पताल रेफर किया गया.
उमा भारती ने खोला राज़! आखिर बीजेपी को दलितों और ओबीसी से क्यों है इतना लगाव
रविवार को धार के जिला अस्पताल में महिला की हालत में सुधार देखने को मिला। फिलहाल महिला का धार जिला अस्पताल में इलाज जारी है. इधर, पुलिस ने इस मामले में धारा-294, 323, बलात्कार की धारा-373 व 376-डी, लूट की धारा-394 के तहत एफआईआर दर्ज की है. साथ ही बदमाशों की तलाश (dhar police investigation in rape case) की जा रही है. धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. संदिग्धों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.