ETV Bharat / state

पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरह रहे है ग्रामीण

सरदारपुर जनपद के ग्राम दसाई में लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे है. गांंव में पानी नहीं होने के कारण लोग गंदे पानी का भी सेवन कर रहे है.

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 3:16 PM IST

पानी के लिए मचा हाहाकार

धार। सरदारपुर जनपद के ग्राम दसाई में जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है, वैसे-वैस नगर मे जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है. लोग बूंद- बूंद को तरस रहे है. ऐसे में लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे है. पानी के लिए हर कोई सुबह से ही लाइन में लग जाता है. जिसके बाद देर रात को पीने का पानी नसीब होता है. वहीं जलसंकट के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है.

पानी के लिए मचा हाहाकार

दसाई गांव के कुछ वार्ड पचांयत पर अधीन है. यहां 20 वार्डों में से कुछ वार्डों में 20 से 25 दिनों में पेयजल का वितरण किया जा रहा है. तो कुछ वार्डों में पानी ही नही आ रहा है. पंचायत द्वारा समय पर पानी का वितरण नहीं करने के कारण पेयजल समस्या और गहराती जा रहा है. अपना प्यास बुझाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से पानी ला रहे है.

12 हजार के आसपास की आबादी वाला दसाई गांव में हैडपंपों ने भी अपना दम तोड दिया है. 29 हैडपंप में से मात्र 7 में पानी पानी आ रहा है. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामिण महिलाओं ने पंचायत को कई बार ज्ञापन सौंप चुकी है. लेकिन पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

धार। सरदारपुर जनपद के ग्राम दसाई में जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है, वैसे-वैस नगर मे जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है. लोग बूंद- बूंद को तरस रहे है. ऐसे में लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे है. पानी के लिए हर कोई सुबह से ही लाइन में लग जाता है. जिसके बाद देर रात को पीने का पानी नसीब होता है. वहीं जलसंकट के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है.

पानी के लिए मचा हाहाकार

दसाई गांव के कुछ वार्ड पचांयत पर अधीन है. यहां 20 वार्डों में से कुछ वार्डों में 20 से 25 दिनों में पेयजल का वितरण किया जा रहा है. तो कुछ वार्डों में पानी ही नही आ रहा है. पंचायत द्वारा समय पर पानी का वितरण नहीं करने के कारण पेयजल समस्या और गहराती जा रहा है. अपना प्यास बुझाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से पानी ला रहे है.

12 हजार के आसपास की आबादी वाला दसाई गांव में हैडपंपों ने भी अपना दम तोड दिया है. 29 हैडपंप में से मात्र 7 में पानी पानी आ रहा है. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामिण महिलाओं ने पंचायत को कई बार ज्ञापन सौंप चुकी है. लेकिन पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:10 से 12 हजार की जनंसख्या वाला गाव तरस रहा है पानी को ग्राम पंचायत नही दे रही है ध्यान Body:धार - सरदारपुर जनपद के ग्राम दसाईः-जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर बता रही है नगर मे जलसंकट भी बढता जा रहा है। पानी के लिए हर कोई सुबह से ही लग जाता है जो देर रात तक चलता रहता है। वही पानी के कारण महिलाए घरो का सुबह का काम भी लोगो के प्रभावीत हो रहे है। जहाॅ पानी के स्त्रोत चालु है वहा लोग अपने बर्तन अलसुबह से ही रख देते है फिर अपनी बारी का घण्टो तक इंतजार करते रहते है। ऐसे मे काफी भीड लग जाती है।दसाई के कुछ वार्ड पचांयत पर अधीन है । यहाॅ 20 वार्डो मे से कुछ वार्डो मे 20 से 25 दिनो मे पेयजल का वितरण किया जा रहा है तो कुछ वार्डो मे पानी ही नही आ रहा है। पंचायत द्वारा समय पर पानी का वितरण नही करने के कारण पेयजल समस्या ओर गहराती जा रही है। विकराल बनी पेयजल समस्या को लेकर लोगो को काफी दूर-दूर से अपने निजि साधनो से पानी लाकर अपनी पुर्ति कर रहे है। कोई हाथ गाडी से तो कोई बेलगाडी तो कोई टेक्टर का उपयोग कर रहे है।
मात्र एक सहाराः-12 हजार के आसपास की आबादी वाला सरदारपुर का सबसे बडा गाॅव दसाई है नगर मे हैडपंपो ने भी अपना दम तोड दिया है। 29 हैडपंप मे से मात्र 7 मे पानी चल रहे है
जैसे ही टैकर वाले दिखाई देते है लोग अपने घरो से बाहर आकर बर्तन रखना प्रारम्भ कर देते है।वर्तमान मे टैकर के 600 से लगाकर 700 रुपये है वही एक केन का भाव 3 रुपये से लगाकर 5 रुपये है। वही इस पुरे मामले को लेकर ग्रामिण महिलाओ ने पुर्व मे भी पंचायत को ज्ञापन दिया था पर पंचायत ने ध्यान नही दिया (ग्रामिण महिलाओ की बाईट) Conclusion:दसाईः-जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर बता रही है गांव मे जलसंकट भी बढता जा रहा है। पानी के लिए हर कोई सुबह से ही लग जाता है जो देर रात तक चलता रहता है। वही पानी के कारण महिलाए घरो का सुबह का काम भी लोगो के प्रभावीत हो रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.