धार। सरदारपुर जनपद के ग्राम दसाई में जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है, वैसे-वैस नगर मे जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है. लोग बूंद- बूंद को तरस रहे है. ऐसे में लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे है. पानी के लिए हर कोई सुबह से ही लाइन में लग जाता है. जिसके बाद देर रात को पीने का पानी नसीब होता है. वहीं जलसंकट के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है.
दसाई गांव के कुछ वार्ड पचांयत पर अधीन है. यहां 20 वार्डों में से कुछ वार्डों में 20 से 25 दिनों में पेयजल का वितरण किया जा रहा है. तो कुछ वार्डों में पानी ही नही आ रहा है. पंचायत द्वारा समय पर पानी का वितरण नहीं करने के कारण पेयजल समस्या और गहराती जा रहा है. अपना प्यास बुझाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से पानी ला रहे है.
12 हजार के आसपास की आबादी वाला दसाई गांव में हैडपंपों ने भी अपना दम तोड दिया है. 29 हैडपंप में से मात्र 7 में पानी पानी आ रहा है. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामिण महिलाओं ने पंचायत को कई बार ज्ञापन सौंप चुकी है. लेकिन पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.