धार। लॉकडाउन की वजह से धूमधाम से होने वाली शादियां अब सीमित लोगों के बीच ही संपन्न हो रही हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जा रहा है. इसी बीच धार में अनोखी तरीके की शादी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ये शादी धार जिले के कुक्षी विधानसभा के ग्राम टेकी में हुई, जहां के हनुमान मंदिर में भारती मंडलोई ने वेटनरी डॉक्टर राजेश निगम के साथ अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और लॉकडाउन के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी की. इस शादी सोशल डिस्टेंसिंग का ऐसा पालन हुआ कि वर-वधू ने एक-दूसरे को लकड़ी के सहारे वरमाला पहनाई.
शादी का वीडियो ही सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं दूल्हा-दुल्हन की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है. दुल्हन भारती मंडलोई के पिता जगदीश मंडलोई ने बताया कि शादी के पहले हमने मंदिर को पूरे तरीके से सेनिटाइज किया है.