ETV Bharat / state

धार जिले के कई गांवों में हो रही भूगर्भीय हलचल, दहशत में ग्रामीण - ground vibration

धार के मनावर विधानसभा क्षेत्र में आसपास के गांवों में सरदार सरोवर बांध का पानी घुस गया है. जिसके चलते जमीनी भूगर्भीय धमाके और कपन के वजह से दहशत में आए ग्रामीण अपने घर से बाहर निकले पर मजबूर हो गए है

गांवों में भूगर्भीय हलचल से दहशत में ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:50 PM IST

धार। जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में सरदार सरोवर बांध का पानी कई गांवों में घुस गया है. जिससे इन गांवों में लगातार भूगर्भीय झटके महसूस किए जा रहे हैं. 18 सितबंर को एक गांव में लगातार तीन भूगर्भीय धमाकें महसूस किए गए हैं. इन धमाकों के बाद से ही ग्रामीण दहशत के साये में हैं.

गांवों में भूगर्भीय हलचल से दहशत में ग्रामीण
बता दें कि गांगली व साततलाई गांव के बीच तीन धमाकों के चलते घरों की चद्दर हिल गई और जमीनी कंपन भी ग्रामीणों को महसूस हुई, जिसके बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए. साथ ही पानी में लगातार बुलबुले निकल रहे हैं, लोगों कहा कि गांवों में लगातार रहा है कि भूगर्भीय हलचल हो रही है .

नर्मदा डूब प्रभावित एक्कलबारा गांव में लगातार एक सप्ताह से इस प्रकार के धमाके हो रहे है, फिर भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नही जा रहा है.

धार। जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में सरदार सरोवर बांध का पानी कई गांवों में घुस गया है. जिससे इन गांवों में लगातार भूगर्भीय झटके महसूस किए जा रहे हैं. 18 सितबंर को एक गांव में लगातार तीन भूगर्भीय धमाकें महसूस किए गए हैं. इन धमाकों के बाद से ही ग्रामीण दहशत के साये में हैं.

गांवों में भूगर्भीय हलचल से दहशत में ग्रामीण
बता दें कि गांगली व साततलाई गांव के बीच तीन धमाकों के चलते घरों की चद्दर हिल गई और जमीनी कंपन भी ग्रामीणों को महसूस हुई, जिसके बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए. साथ ही पानी में लगातार बुलबुले निकल रहे हैं, लोगों कहा कि गांवों में लगातार रहा है कि भूगर्भीय हलचल हो रही है .

नर्मदा डूब प्रभावित एक्कलबारा गांव में लगातार एक सप्ताह से इस प्रकार के धमाके हो रहे है, फिर भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नही जा रहा है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.