ETV Bharat / state

धार के विजयपाल ने KBC में जीते 50 लाख रुपए, कियारा आडवाणी के लिए दिवानगी से आए चर्चा में - actress kiara advani

धार के विजयपाल सिंह जब KBC शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने कियारा आडवाणी की फोटो अपने जेब मे लेकर पहुंचे, तो एक्ट्रैस के लिए उनकी दिवानगी चर्चाओं में आ गई. उन्होंने केबीसी-12 में 50 लाख रुपए जीते हैं.

Vijaypal singh rathore
धार के विजयपाल
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:52 PM IST

धार। कियारा आडवाणी के लिए दीवानगी को लेकर इन दिनों सरदारपुर के विजयपाल चर्चाओं में हैं. वे चर्चाओं में KBC-12 के जरिए आए हैं. धार जिले के ग्राम सन्दला सलवा के रहने वाले विजयपाल सिंह की चर्चाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं. वे कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने 50 लाख रुपए जीते.

ग्राम सलवा के रहने वाले 27 साल के विजयपाल सिंह राठौर एक करोड़ के बड़े सवाल तक पहुंच गए थे. लेकिन उनकी चारों लाइफलाइन यूज होने के कारण उन्हें गेम क्विट करना पड़ा. और 50 लाख रुपए जीत कर लौटे. हालांकि एक्ट्रैस कियारा आडावाणी के लिए उनकी दिवानगी अब सोशल मीडिया में चर्चाएं बटोर रही है. जानकारी के मुताबिक विजयपाल कियारा आडवाणी की फोटो जेब में लेकर KBC शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचे थे.

धार। कियारा आडवाणी के लिए दीवानगी को लेकर इन दिनों सरदारपुर के विजयपाल चर्चाओं में हैं. वे चर्चाओं में KBC-12 के जरिए आए हैं. धार जिले के ग्राम सन्दला सलवा के रहने वाले विजयपाल सिंह की चर्चाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं. वे कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने 50 लाख रुपए जीते.

ग्राम सलवा के रहने वाले 27 साल के विजयपाल सिंह राठौर एक करोड़ के बड़े सवाल तक पहुंच गए थे. लेकिन उनकी चारों लाइफलाइन यूज होने के कारण उन्हें गेम क्विट करना पड़ा. और 50 लाख रुपए जीत कर लौटे. हालांकि एक्ट्रैस कियारा आडावाणी के लिए उनकी दिवानगी अब सोशल मीडिया में चर्चाएं बटोर रही है. जानकारी के मुताबिक विजयपाल कियारा आडवाणी की फोटो जेब में लेकर KBC शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.