धार। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते कोरोना मरीजों की सख्या 40 हो गई है. ताजा मामला कुक्षी के सुतार मोहल्ले से सामने आया है. जिसके चलते पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. ऐतियात के तौर पर सरदारपुर और राजगढ़ में अघोषित रूप से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
दरसअल, जिस युवक कि सोमवार रात को कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके कांटेक्ट हिस्ट्री सरदारपुर, राजगढ़ के साथ ही कुक्षी से भी सामने आई है, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से कुक्षी ,सरदारपुर और राजगढ़ में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा दिया है.
बता दें कि धार में इस केस को मिलाकर 40 केस सामने आ चुके हैं. जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. हालातों को देखते हुए धार नगर में 29 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं कुक्षी, सरदारपुर और राजगढ़ में कर्फ्यू अघोषित रूप लगाया गया है.