धार। एमपी में किए गए लॉकडाउन के बाद से ही पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते आ रहे हैं. इस बार पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बचाव करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि आपसे मध्यप्रदेश संभल नहीं रहा है, तो आप उत्तर प्रदेश की चिंता ना करें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच में प्रवासी मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवाद और गहमागहमी के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट जारी करते हुए प्रियंका वाड्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'प्रियंका जी अगर आपको सच में श्रमिकों की मदद करनी है, तो मध्यप्रदेश आइए, हमारे यहां की व्यवस्था देखिए, सीखिए, उससे आपको मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आपको कोई भी मजदूर भूखा, प्यासा और पैदल चलता हुआ नहीं मिलेगा, हमने कारगर इंतजाम किए हैं'.
-
लॉकडाउन मैं बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी प्रवासी मजदूरों पर राजनीति ना करें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर जाकर मजदूरों के हाल देखें, मध्य प्रदेश में करोना तो संभल नहीं रहा । @INCIndia @priyankagandhi @RGWayanadOffice @ChouhanShivraj @MukulWasnik pic.twitter.com/492d4sh3zA
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लॉकडाउन मैं बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी प्रवासी मजदूरों पर राजनीति ना करें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर जाकर मजदूरों के हाल देखें, मध्य प्रदेश में करोना तो संभल नहीं रहा । @INCIndia @priyankagandhi @RGWayanadOffice @ChouhanShivraj @MukulWasnik pic.twitter.com/492d4sh3zA
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 20, 2020लॉकडाउन मैं बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी प्रवासी मजदूरों पर राजनीति ना करें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर जाकर मजदूरों के हाल देखें, मध्य प्रदेश में करोना तो संभल नहीं रहा । @INCIndia @priyankagandhi @RGWayanadOffice @ChouhanShivraj @MukulWasnik pic.twitter.com/492d4sh3zA
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 20, 2020
सीएम शिवराज के इस ट्वीट के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उमंघ सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश आपसे संभल नहीं रहा, आपने कहा था कि मजदूरों के लिए हमने 10 हजार बसों की व्यवस्था मध्यप्रदेश में की है, लेकिन वे बसे कहां है, ये किसी को नहीं पता है. सिंघार ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश की बसों की बात कर रहे हैं, आज आप भिंड में देखों, रीवा बॉर्डर पर देखो कितने मजदूरों की लाइन लगी हुई है.
उमंग सिंघार ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की बॉर्डर को लेकर आपसे यही कहना चाहता हूं, कि अपना मध्यप्रदेश संभाले, मध्यप्रदेश में कोरोना कैसे कंट्रोल करें, आप लॉक डाउन में मुख्यमंत्री बने, ये लॉक डाउन कब खत्म होगा, ये प्रदेश को बताएं.