धार/बैतूल। बैतूल-भोपाल हाइवे पर हुए हुए सड़क हादसे में घायल नर्स की मौत हो गई है, जबकि सीएमएचओ घायल हैं. रविवार देर रात दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान नर्स की मौत हो गई. डॉक्टर प्रकाश तिवारी ने बताया कि सीएमएचओ डॉक्टर प्रदीप धाकड़ और जिला अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम बैतूल-भोपाल हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सीएमएचओ अपने निजी वाहन से नर्स के साथ शाहपुर की तरफ से लौट रहे थे. तभी उनकी कार एक पुलिया में जा गिरी. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टर प्रकाश तिवारी के मुताबिक सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ को सीने व अंदरूनी अंगों में चोट आई हैं. टीआई संतोष पन्द्रे ने अस्पताल पहुंचकर सीएमएचओ से घटना के संबंध में जानकारी ली. उधर पुलिस ने क्रेन की मदद से सीएमएचओ की दुर्घटनाग्रस्त कार को नाले से बाहर निकाल लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
धार के मनावर में देर रात अनियंत्रित बाइक खड़े ट्राले में जा घुसी. जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया. घायल का बड़वानी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस और 108 मौके पर पहुंची. घायल को बड़वानी भेजा गया था. मामले की तस्दीक की जा रही है.