धार। मनावर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में अटैच एमडी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रालों के ड्राइवरों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे परेशान ड्राइवरों ने कंपनी ऑफिस के बाहर इंदौर रोड पर वाहन खड़े कर हड़ताल पर बैठ गए हैं.
एमडी कंपनी ने ट्राले के ड्राइवरों को चार महीने से वेतन नहीं दिया है, जिससे ड्राइवरों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उनके लिए अब परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है. जिससे परेशान ड्राइवरों ने अब कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कंपनी के ऑफिस के बाहर वाहन खड़े कर हड़ताल पर बैठ गए हैं.
![MLA arrived to meet the drivers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dha-manawar-01-draivarhadtal-mpc10050_02092020103130_0209f_1599022890_1021.jpg)
![Vehicles parked on Indore Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dha-manawar-01-draivarhadtal-mpc10050_02092020103130_0209f_1599022890_433.jpg)
ड्राइवरों ने इंदौर रोड एमडी कंपनी के ऑफिस में पार्किंग नहीं होने से इंदौर रोड के दोनों तरफ वाहन खड़े कर सभी ड्राइवर हड़ताल पर बैठ गए हैं. ड्राइवरों के हड़ताल को देख क्षेत्रीय विधायक हीरालाल अलावा पहुंचे, जिन्होंने ड्राइवरों से कहा कि कंपनी ने फोन पर जल्द वेतन देने की बात कही है.