धार। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल सोमवार को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने धार पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के साथ है. काम करने में थोडा समय लगता है. जल्द ही डूब प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
सरकार लगातार कर रही है काम
मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने कभी डूब प्रभावितों के बीच जाकर चर्चा नहीं की. जैसे ही मैं मंत्री बना सबसे पहले मेधा पाटकर से मिलने बड़वानी पहुंचा. डूब प्रभावितों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ने डूब प्रभावितों के साथ में मेधा पाटकर से भी चर्चा की. डूब प्रभावितों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.