धार। पर्यटक नगरी मांडव में पर्यटन को बढ़ावा मिले, इसके लिए मांडू उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मांडू उत्सव के दौरान आदिवासी संस्कृति पर आधारित आर्ट गैलेरी का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने रीबन की बजाय टाट का फीता काटकर किया.
उद्घाटन के बाद दोनों मंत्रियों ने आर्ट गैलरी देखी. पर्यटन मंत्री ने बताया कि मांडू उत्सव के दौरान हम अपनी संस्कृति, आदिवासी संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहते हैं, साथ ही वेस्टर्न कल्चर को मांडू उत्सव से दूर रखना चाहते हैं, इसलिये हमने टाट का फीता काटकर आर्ट गैलेरी का शुभारंभ किया है.