धार। कोरोना महामारी को देखते हुए बदनावर में तीन युवकों ने जुगाड़ के साधनों से सैनिटाइजर मशीन बनाकर नगर परिषद को सौंपा है. इस मशीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सुरक्षा के लिए लगा दिया गया है. जहां एसडीएम नेहा साहू ने इसका शुभारंभ किया. अब अस्पताल में स्टॉफ समेत आने वाले मरीज सैनिटाइज होकर ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे. इससे कोरोना संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी.
बता दे कि, नगर के रफीक शाह ने इस मशीन को तैयार करने की योजना बनाई, जिसके बाद दो और युवक विक्की शर्मा और रितेश प्रजापति के सहयोग से दो दिन में तीस हजार की लागत से इस मशीन को तैयार किया गया है. इसमें 20 लीटर टैंक में सैनिटाइजर का घोल रहेगा और दस सेकंड में मात्र 15 से 20 ग्राम पानी लगता है.