धार। धार जिले में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. वहीं मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिले में मंगलवार को 37 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 150 हो गई है.
यह भी पढ़ें:- जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,506 है, जिनमें से 2,320 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों में से 40 का इलाज इंदौर में चल रहा है और 55 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है. वहीं 48 मरीजों का उपचार जिले के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.