मुरैना। जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएचओ डॉ विनोद गुप्ता ने लोकेंद्र कुशवाहा पर खुद को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, कुशवाहा स्वास्थ्य विभाग में स्टोर बाबू हैं. डॉ गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देकर पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उधर बाबू लोकेंद्र कुशवाह ने भी डॉ विनोद गुप्ता के खिलाफ आवेदन दिया है. सिटी कोतवाली पुलिस दोनों के आवेदनों की जांच कर रही है.
जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएचओ डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया की, मुझसे पहले रहे सीएमएचओ ने बाबू लोकेंद्र कुशवाहा को सबलगढ़ से जिला कार्यालय में अटैच कर दिया था. जहां उक्त बाबू पर सबलगढ़ का भी प्रभार रहा. ऐसे में लोकेंद्र कुशवाहा सबलगढ़ से डिमांड भेजता और यहां जिला स्टोर प्रभारी होने के नाते दवाइयां व अन्य सामान बेच देता.
डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया की, इस तरह से 10 से 12 लाख रुपए के गबन की शिकायत मिलने पर इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी. कलेक्टर के निर्देश पर समिति इस मामले की जांच कर रही है और इसके चलते बाबू लोकेंद्र कुशवाह ने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की, 'मैं तुम्हें गोली से उड़ा दूंगा' और बताया की इसकी शिकायत मैनें सिटी कोतवाली थाना पुलिस में की. इस मामले में सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है की, डॉ. विनोद गुप्ता और बाबू लोकेंद्र कुशवाह दोनो की तरफ से शिकायती आवेदन आये हुए हैं और पुलिस दोनों आवेदनों पर जांच कर रही है, जिसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.