ETV Bharat / state

नामांतरण के नाम पर रिश्वत की मांग, पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

धार में रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी नामांतरण के नाम पर पीड़ित से रिश्वत ले रहा था. तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Patwari arrested for taking bribe
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:07 PM IST

धार। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी मोहम्मद रफीक को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किस्त 50 हजार रुपए प्रकाश सिर्वी पटवारी को दे रहे थे. इसी दौरान इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

  • पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सरदारपुर तहसील के राजोद निवासी प्रकाश सिर्वी ने 16 मार्च 2021 को लोकायुक्त इंदौर में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. पीड़ित ने कहा कि होकर हल्का नंबर 2 के पटवारी मोहम्मद रफीक के राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए उनसे रिश्वत मांग रहा है.प्रकाश सिर्वी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद प्रकाश और उसकी मां सहित पांच भाइयों के नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत कराने और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए 4 लाख की रिश्वत मांगी जा रही है.

  • पटवारी ने 4 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने शिकायत की तस्दीक करने की योजना तैयार की. इसी के तहत आज राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय से आरोपी मोहम्मद रफीक पटवारी को आवेदक प्रकाश से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त के डीएसपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के कहने पर उन्होंने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

  • पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सरदारपुर तहसील क्षेत्र में ऐसे पटवारी पहले भी पकड़े जा चुके हैं. लेकिन राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोकायुक्त के डीएसपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के फोन की कल रिकॉर्डिंग की गई. जिसमें पटवारी शिकायतकर्ता से 4 लाख रुपए की मांग कर रहा था. इस के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

धार। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी मोहम्मद रफीक को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किस्त 50 हजार रुपए प्रकाश सिर्वी पटवारी को दे रहे थे. इसी दौरान इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

  • पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सरदारपुर तहसील के राजोद निवासी प्रकाश सिर्वी ने 16 मार्च 2021 को लोकायुक्त इंदौर में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. पीड़ित ने कहा कि होकर हल्का नंबर 2 के पटवारी मोहम्मद रफीक के राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए उनसे रिश्वत मांग रहा है.प्रकाश सिर्वी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद प्रकाश और उसकी मां सहित पांच भाइयों के नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत कराने और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए 4 लाख की रिश्वत मांगी जा रही है.

  • पटवारी ने 4 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने शिकायत की तस्दीक करने की योजना तैयार की. इसी के तहत आज राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय से आरोपी मोहम्मद रफीक पटवारी को आवेदक प्रकाश से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त के डीएसपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के कहने पर उन्होंने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

  • पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सरदारपुर तहसील क्षेत्र में ऐसे पटवारी पहले भी पकड़े जा चुके हैं. लेकिन राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोकायुक्त के डीएसपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के फोन की कल रिकॉर्डिंग की गई. जिसमें पटवारी शिकायतकर्ता से 4 लाख रुपए की मांग कर रहा था. इस के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.