ETV Bharat / state

धार: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिये मरीजों की चलाई जा रही 'सांसें' - Supernova Surgicals Company

कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए, जिन्हें धार, कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया गया है.

oxygen-concentrators-installed
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 3:50 PM IST

धार। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 71 नए मरीज मिले हैं. स्थिति को देखते हूए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा इलाज में उपयोग किए जाने वाले मेडिकल उपकरण बढ़ाने को लेकर तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. इन्हें रातोरात धार, कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया गया है.

oxygen-concentrators-installed
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित

हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी

कलेक्टर कहते हैं कि मरीजों के इलाज में जिला प्रशासन द्वारा कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा. उन्हें स्वस्थ करने के लिए प्रशासन को जो-जो कदम उठाने पड़ेंगे, वह उठाएं जायेंगे. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांसों की डोर थामे रखने में सहायक सिद्ध होगा. एक कंसंट्रेटर से हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी, जो दो मरीजों के लिए इस्तमाल हो सकेगी.

संकट में मरीजों की जान! ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे एमपी के अस्पताल

पीथमपुर की सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी ने 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनें उपलब्ध करवाई हैं. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनुसुईया गवली, डॉक्टर सुधीर मोदी और सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी से स्निग्धा चौहान उपस्थित रहे. इनमें से 5 मशीनें जिला चिकित्सालय, एक धरावरा कोविड केयर सेंटर और दो-दो मशीनें कुक्षी सहित बदनावर को सौंपी गई हैं.

कंसंट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनों में बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमे दो फिल्टर्स लगे होते है. यह वातावरण की तरह ही ऑक्सीजन बनाकर देती है. कार्बन डाइऑक्साइड बगैर छोड़े ऑक्सीजन बनाकर पेशेंट्स को देती है.

धार। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 71 नए मरीज मिले हैं. स्थिति को देखते हूए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा इलाज में उपयोग किए जाने वाले मेडिकल उपकरण बढ़ाने को लेकर तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. इन्हें रातोरात धार, कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया गया है.

oxygen-concentrators-installed
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित

हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी

कलेक्टर कहते हैं कि मरीजों के इलाज में जिला प्रशासन द्वारा कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा. उन्हें स्वस्थ करने के लिए प्रशासन को जो-जो कदम उठाने पड़ेंगे, वह उठाएं जायेंगे. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांसों की डोर थामे रखने में सहायक सिद्ध होगा. एक कंसंट्रेटर से हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी, जो दो मरीजों के लिए इस्तमाल हो सकेगी.

संकट में मरीजों की जान! ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे एमपी के अस्पताल

पीथमपुर की सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी ने 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनें उपलब्ध करवाई हैं. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनुसुईया गवली, डॉक्टर सुधीर मोदी और सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी से स्निग्धा चौहान उपस्थित रहे. इनमें से 5 मशीनें जिला चिकित्सालय, एक धरावरा कोविड केयर सेंटर और दो-दो मशीनें कुक्षी सहित बदनावर को सौंपी गई हैं.

कंसंट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनों में बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमे दो फिल्टर्स लगे होते है. यह वातावरण की तरह ही ऑक्सीजन बनाकर देती है. कार्बन डाइऑक्साइड बगैर छोड़े ऑक्सीजन बनाकर पेशेंट्स को देती है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.